सयाजी के मैनेजर ने किया सुसाइड, मौत

  • Share on :

तीसरी मंज़िल से लगाई छलांग , हाथ की नस भी कटी मिली
"इंदौर के विजयनगर क्षेत्र में गुरुवार को एक निजी होटल के मैनेजर ने तीसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मकान मालिक ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को एमवाय अस्पताल भिजवाया। मृतक मैनेजर उत्तराखंड का रहने वाला था। पुलिस ने उसके परिवार को घटना की सूचना दे दी है।"
"विजयनगर पुलिस के अनुसार, अमन (32), पुत्र जगदीश सिंह पुडीर, निवासी स्कीम नंबर 78, ने तीन मंजिला मकान की छत से कूदकर आत्महत्या कर ली। तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग जाग गए और उन्होंने मकान मालिक मुकेश को सूचना दी। इसके बाद पुलिस को कॉल कर घटना की जानकारी दी गई। अमन मेघदूत क्षेत्र की एक होटल में मैनेजर के पद पर कार्यरत था। वह मूल रूप से उत्तराखंड का निवासी था।"

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper