तेज धूप और लू की वजह से उज्जैन में सेल्फ लॉकडाउन, सड़कों का डामर पिघला; पारा पहुंचा 43.8 डिग्री

  • Share on :


उज्जैन। तेज धूप और लू की वजह से उज्जैन में सेल्फ लॉकडाउन की स्थिति है। हालात यह है कि लोगों ने अपने घरों से निकलना बंद कर दिया है। शहर की सड़कों के साथ-साथ बाजार में भी सन्नाटा दिखाई दे रहा है। वहीं, ग्राहक नहीं होने के कारण भी बाजार की अधिकतर दुकानों की शटर दोपहर को डाउन नजर आ रहे है, जिसकी वजह से अघोषित लॉकडाउन सा नजारा सड़कों पर देखा जा सकता है। गर्मी के कारण हालात कुछ ऐसे है कि शहर की डामर की सड़कें भी अब पिघलने लगी है, जिससे गाड़ियों के पहिए के निशान उन पर बन रहे हैं।
बताया जा रहा है कि बीते कुछ सालों मे उज्जैन के लोगों ने ऐसी गर्मी नहीं देखी है। नौतपा की ताप से बचने के लिए लोगों घरों में दुबक गए हैं। धूप और लू की वजह से लोग बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अभी राहत की उम्मीद भी कम है। आने वाले कुछ दिनों तक मौसम का हाल यहां ऐसा ही रहेगा। इसके साथ ही प्रशासन ने भी लू बचने को लेकर दिशा निर्देश जारी किए हैं। डॉ एच पी सोनानिया का कहना है कि सबसे अधिक डिहाइड्रेशन के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में पेय पदार्थों का इस्तेमाल ज्यादा करें। बाहर निकलने से पहले खूब पानी पीए, साथ ही जरूरी होने पर ही घरों से बाहर जाएं।
साभार अमर उजाला

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper