लायनवाद के अनुरूप सेवा कार्य निरंतर जारी रहेंगे
आशीष शर्मा
सनावद-रचनात्मक सामाजिक गतिविधियों को दृष्टिगत रखते हुए लायंस क्लब की जीेईटी कॉर्डिनेटर अनिता भागचंद जैन को लायंस क्लब की एलसीआईएफ कॉर्डिनेटर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हाल ही में संपन्न लायंस इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3233 जी-1 की आठवीं कॉन्फ्रेंस में लायंस क्लब के नवनिर्वाचित डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ला.अनिल खंडेलवाल ने अनिता जैन को यह जिम्मेदारी सौंपी।खंडेलवाल ने कहा कि अनिता जैन ने लायंस क्लब के आदर्शों के अनुरूप सेवा कार्यों को निरंतर जारी रखा है। इस अवसर पर जैन ने विश्वास दिलाया कि लायंस क्लब की सामाजिक गतिविधियों को विस्तार देने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा और लायनवाद के अनुरूप जरूरतमंदों की सहायता,पर्यावरण संरक्षण,बालिका शिक्षा,नारी स्वावलंबन जैसे कार्यों को पूर्ण किया जाएगा। जैन की उपलब्धि पर डिस्ट्रिक्ट के लायन पदाधिकारियों और सदस्यों ने हर्ष व्यक्त किया है।