श्री गजासीन सार्वजनिक शनि मंदिर भमोरी पर सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान गंगा यज्ञ का आयोजन।

  • Share on :

ब्यूरो चीफ अनिल चौधरी
इंदौर।  इंदौर  नेमावर रोड पर श्री गजासीन सार्वजनिक शनि मंदिर भमोरी में श्री गजासीन शनि जन्मोत्सव 2025 के पावन उपलक्ष्य में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान गंगा यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है।मंदिर एवं आयोजन समिति के प्रमुख राजकुमार तिवारी टीटू भैया ने बताया कि श्रीधाम वृंदावन से पधारे भागवत भूषण आचार्य पंडित अमित भारद्वाज खेरी वाले के मुखारविंद से 21 से 27 मई तक श्रीमद् भागवत कथा का दिव्य आयोजन किया जा रहा है...कथा स्थल पर करणावद, भमोरी, चापड़ा, बागली, डबल चौकी  सहित अन्य क्षेत्र से भी बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित हो रहे हैं। इंदौर के सांसद शंकर लालवानी एवं क्षेत्र क्रमांक 5 के विधायक महेंद्र हार्डिया के मार्गदर्शन में प्रतिदिन लोगों को सामाजिक सरोकारों से जुड़े विषयों पर संकल्प भी दिलाया जा रहा है।

वीओ।  इसी कड़ी में गुरुवार को भीषण गर्मी में पक्षियों के लिए जल के सकोरे रखने का संकल्प पूज्य महाराज श्री द्वारा दिलाया गया। प्रतिदिन शाम को महाआरती के आयोजन भी हो रहे हैं.. आज व्यासपीठ का पूजन पंडित राजकुमार तिवारी टीटू भैया, श्रीमती मनीषा राजकुमार तिवारी एवं पंडित यशराज तिवारी ने किया... टीटू भैया ने बताया कि शनि जयंती के अवसर पर 27 मई को अभिषेक, पूजन, फूल बंगला सजाने के साथ ही महाआरती एवं विशाल भंडारे का आयोजन होगा। आपको बता दें कि मंदिर की स्थापना को मात्र 4 वर्ष हुए हैं... परंतु इतने अल्प समय में मंदिर की ख्याति दूर-दूर तक फैल गई है.. यहां पर विराजित गाजसीन शनिदेव की प्रतिमा अत्यंत आकर्षक होने के साथ ही चमत्कारिक भी है जो भक्तों की सभी मनोकामनाओं को पूर्ण करती है.. यहां पर गज पर भगवान शनि देव विराजित हैं और इसीलिए इसे गजासीन शनि मंदिर कहा जाता है...यही कारण है कि यहां पर शनिवार को सुबह से रात्रि तक भक्तों का दर्शनों के लिए ताता लगा रहता है। कथा के पश्चात चलित भोजन महाप्रसादी का आयोजन भी हो रहा है।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper