औद्योगिक क्षेत्र निमरानी की शक्ति पोलिफेब
कम्पनी में कार्य कर रहे नाबालिक मजदूर की मशीन में आने से उंगलियां कटी मजदूर हुआ घायल
पहुंचाया अस्पताल
हेल्पर श्रमिक कर रहा था कुशल श्रमिक के पद पर कार्य
कम्पनी द्वारा नाबालिक मजदूरों से कराया जा रहा है कार्य
शिवकुमार राठौड़ कसरावद
कसरावद. औद्योगिक क्षेत्र निमरानी में कंपनियों द्वारा मनमाने तरीके से मजदूरों से कार्य करवाया जा रहा है।वही मजदूर इन कंपनियों का लगातार शिकार होते जा रहे हैं कंपनी में काम के नाम पर मजदूरों का शोषण किया जा रहा है।वही साथ ही इन्ही मजदूरों से प्रतिदिन काम लेकर भी इन्हे इनकी वाजिब मजदूरी नहीं दी जा रही है।मजदूर एक मजबूरी के कारण इन कंपनियों में कम मजदूरी पर बारह घंटे काम करने को मजबूर हैं लेकिन आजतक भी इनके अधिकारों की बात करने के लिए कोई भी आगे नहीं आता है।साथ ही इन मजदूरों की सुरक्षा के ऊपर भी कई बड़े सवाल खड़े होते हैं। ऐसा ही एक कंपनी में दुर्घटना होने का मामला सामने आया है जिसमे कंपनी में कार्य कर रहे मजदूर दुर्घटना का शिकार हो गया है।
कसरावद तहसील के औद्योगिक क्षेत्र निमरानी में फिर एक बार एक मजदूर की मशीन में उंगलियां कटने का मामला सामने आया है।जानकारी के अनुसार औद्योगिक क्षेत्र निमरानी की शक्ति पोलिफेब कम्पनी में पिछले छह महीने से कार्य कर रहे निमरानी के एक मजदूर की हाथ की उंगलियां मशीन में कट गई।कंपनी में ठेकेदार और कंपनी उससे मशीन चलाने का काम लेती थी।लेकिन रात्रि में काम के दौरान मशीन में मजदूर का हाथ आ गया था।जिससे उसके दाहिने हाथ की उंगलियां कट गई थी।आनन फानन में उसे मजदूर अस्पताल लेकर गए।जिसे गंभीर घायल अवस्था में धामनोद अस्पताल पहुंचाया गया है।वही राम तवंर निवासी ग्राम निमरानी ने बताया की में औद्योगिक क्षेत्र निमरानी की शक्ति पीलिफेब कंपनी मैं कार्य करता हूं।में कंपनी के हेल्पर पद
पर हु।और मशीन पर कार्य कर रहा था इसी दौरान मशीन में कार्य के दौरान मेरे हाथ की उंगलियां कट गई। कम्पनी में मुझे कोई इलाज में सुविधा नहीं दी गई है और कंपनी में ना ही मेरा पीएफ कटता है ना ईएसआई की कोई सुविधा है और ना ही बोनस देती है साथ ही कार्य के पैसे तीन तीन महीने में वह भी नकद राशि दी जाती है और मजदूरी में 12 घंटे कार्य लेकर मुझे 350 रुपए प्रतिदिन दिया जाता है।
वही इस मामले को लेकर भारतीय मजदूर संघ खरगोन के जिला मंत्री नरेंद्र पटेल ने आरोप लगाते हुए बताया की औद्योगिक क्षेत्र निमरानी में स्थित शक्ति पोलिफेब कंपनी द्वारा खुलेआम श्रम कानूनों की नियमो की धज्जियां उड़ा रही है।और मजदूरों से 12 घंटे कार्य लेकर 350 रुपए की मजदूरी दी जा रही है और साथ ही नाबालिक मजदूरों से काम करवाया जा रहा है वही अभी एक 17 वर्षीय नाबालिक लड़के की कार्य के दौरान मशीन में उंगलियां कट गई है जिसे कंपनी के द्वारा कोई इलाज नहीं करवाया गया।
ना अभी तक कोई ठेकदार आया और ना ही कोई कंपनी का कर्मचारी आया है
वही मजदूर को कपंनसेशन मिलना चाहिए। और उस मजदूर को उचित मुआवजा राशि दी जाना चाहिए वही पूर्व में भी श्रम अधिकारी खरगोन को हमारे द्वारा मजदूरों को न्यूनतम वेतन पीएफ बोनस ईएसआई सहित अन्य सुविधाओ की मांग को लेकर आवेदन दिया गया है जिस पर आजतक भी कोई कारवाई नही हुई है।
औद्योगिक क्षेत्र निमरानी की कंपनिया खुलेआम श्रम कानूनों का उल्लंघन कर रही है वही लगातार मजदूरों का शोषण किया जा रहा है वही कम्पनी में मजदूरों को ना तो पीएफ काटा जा रहा है ना ईएसआई की सुविधा दी जा रही है और ना ही किसी को बोनस दिया जा रहा है।साथ ही मजदूरों से बंधुआ मजदूर की तरह दिन रात काम लिया जा रहा है।वही अगर बात की जाए तो जिस कंपनी में मजदूर के साथ घटना हुई है बताया जाता है की उसी कंपनी के मालिक रवि सिंघल निमरानी उद्योग एशोशियन के अध्यक्ष भी कहे जाते हैं जब इस उधोग क्षेत्र में अध्यक्ष ही द्वारा खुलेआम श्रम कानूनों के नियमो की धज्जियां उड़ाई जा रही है।तो फिर दूसरी कंपनी में हो हाल बदहाल होना ही है।साथ ही कंपनी में जब जाकर देखा गया तो कंपनी में मेन गेट पर कोई भी कंपनी का नाम नहीं अंकित किया गया था और साथ ही कंपनी में सामने लिखा हुआ है कि बाल श्रमिक प्रतिबंधित है फिर भी यहां पर नियमो को ताक में रखकर काम करवाया जा रहा है।
वही इस मामले में जब कंपनी मालिक रवि सिंघल से बात करना चाही तो उन्होंने कहा में कांफ्रेंस में हु बाद में बात करूंगा।
वर्जन
हमे भी जानकारी मिली है हम जांच करवाते हैं जांच में सही पाए जाने पर केस बना देते हैं।नाबालिक तो किसी भी कंपनी में नहीं होना चाहिए।चेक करवाते हैं।
अमित डोडवे
श्रम अधिकारी खरगोन
नाबालिक लड़के की कंपनी में मशीन में उंगलियां कटने पर कंपनी पर लगेगा
लेबर एक्ट और चाइल्ड एक्ट में होगी कारवाई
फालोअप
औद्योगिक क्षेत्र निमरानी में स्थित शक्ति पोलिफेब में एक नाबालिक मजदूर की काम के दौरान मशीन में उंगलियां कटने पर बुधवार को श्रम अधिकारी अमित डोडवे ने कंपनी में निरीक्षण किया वही इस मामले में श्रम अधिकारी ने बताया की आज हमने औद्योगिक क्षेत्र निमरानी की शक्ति पोलिफेब
कंपनी में निरीक्षण किया इस आधार पर कंपनी में जो भी कमियां पाई गई उनको दुरस्त करने के निर्देश दिए गए वही बच्चे का आधार कार्ड लेकर जांच में अगर वो नाबालिक पाया गया तो उसमे चाइल्ड एक्ट और निर्धारित मापदंड अनुसार वेतन नहीं देने पर लेबर एक्ट के अनुसार कारवाई की जाएगी।वही कंपनी के द्वारा अपने नाम का बोर्ड नही लगाया गया था जिसको लगाने के लिए कंपनी को कहा गया है।लेकिन क्या जांच कर प्रशासन अपना पल्ला झाड़ रहा है क्या कंपनी के द्वारा दी गई लेबर सूची में अगर इस नाबालिक का नाम नहीं था तो यह कंपनी में केसे कार्य कर रहा यह भी एक गंभीर विषय है वही विगत कई वर्षों से कंपनी संचालित हो रही तो क्या कार्यरत मजदूरों को बारह बारह घंटे काम कराने के एवज में मात्र 350 रुपए प्रतिदिन देना क्या श्रम कानूनों का उलाघन नहीं है तो क्या इस कंपनी में कार्यरत मजदूरों को निर्धारित मापदंडों के अनुसार वेतन नहीं दिया जा रहा है तो क्या जो काई वर्षो से काम कर रहा है उस मजदूर को पूर्व में दिए गए वेतन में सरकार द्वारा निर्धारित मानदेय जोड़कर दिया जाएगा।

