इंदौर नेमावर रोड पर श्री गजासीन सार्वजनिक शनि मंदिर भमोरी में शनि जन्मोत्सव
ब्यूरो चीफ अनिल चौधरी
इंदौर। शनि जयंती पर अधिक से अधिक लोगों को शनिदेव का आशीर्वाद प्राप्त हो इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए इंदौर नेमावर रोड पर श्री गजासीन सार्वजनिक शनि मंदिर भमोरी में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान गंगा यज्ञ सम्पन्न हुआ साथ ही शनि जन्मोत्सव के पावन अवसर पर अनेक आयोजन हुए....
मंदिर एवं आयोजन समिति के प्रमुख राजकुमार तिवारी टीटू भैया ने बताया कि शनि जयंती के अवसर पर प्रातः काल श्री गजासीन शनि महाराज का अभिषेक किया गया.... इसके पश्चात दोपहर में शनि देव का श्रृंगार एवं महाआरती का आयोजन हजारों भक्तों की उपस्थिति में संपन्न हुआ... राजकुमार तिवारी टीटू भैया एवं पंडित यशराज तिवारी ने बताया कि शाम 7 बजे से रुद्र अवतार रामायण मित्र मंडल करनावद द्वारा सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी गई जिस पर श्रोता गन जमकर थिरके.... इसके पश्चात विशाल महाप्रसादी का आयोजन शुरू हुआ...जिसमें देर रात्रि तक हजारों भक्तों ने महाप्रसादी ग्रहण की... टीटू भैया ने बताया कि मंदिर की स्थापना को मात्र 4वर्ष हुए हैं... परंतु इतने अल्प समय में मंदिर की ख्याति दूर-दूर तक फैल गई है.. यहां पर विराजित गाजसीन शनिदेव की प्रतिमा अत्यंत आकर्षक होने के साथ ही चमत्कारिक भी है जो भक्तों की सभी मनोकामनाओं को पूर्ण करती है.. यहां पर गज पर भगवान शनि देव विराजित हैं और इसीलिए इसे गजासीन शनि मंदिर कहा जाता है...यही कारण है कि यहां पर शनिवार को सुबह से रात्रि तक भक्तों का दर्शनों के लिए ताता लगा रहता है.. साथ ही प्रति शनिवार को भक्तों के लिए भोजन प्रसादी की व्यवस्था भी की जाती है... आज आयोजन में इंदौर के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 5 के विधायक श्री महेंद्र हार्डिया भी पहुंचे और उन्होंने समस्त आयोजनों में भाग लिया.... विधायक श्री हार्डिया ने बताया कि इस मंदिर के प्रति उनकी काफी आस्था है यही कारण है कि वे सपरिवार शनि जयंती पर यहां दर्शन-पूजन के लिए आते हैं।

