इंदौर के प्राचीन अन्नपूर्णा माता मंदिर परिसर में शिव महापुराण का आयोजन किया जा रहा है
पत्रकार खुशबू श्रीवास्तव
इंदौर। अन्नपूर्णा माता मंदिर परिसर में दिनांक 26 दिसंबर से शिव महापुराण का आयोजन पंडित बृज किशोर शास्त्री राधे-राधे द्वारा शिव महापुराण श्रवण कराई जा रही है इसी कड़ी में कल भगवान शिव की बारात का विशेष प्रसंग इस महापुराण में देखने को मिला जहां भारी संख्या में माता बहने बुजुर्ग इस महापुराण का आनंद लेने के लिए मंदिर परिसर में उपस्थित हुए पंडित शास्त्री ने मीडिया शिव चर्चा करते हुए कहा कि आज के युग में जिस प्रकार से नवयुवा नशे के उसमें को रहा है मैं यही चाहता हूं कि भगवान की भक्ति करें सुबह-शाम मंदिर में जाए और अपना ध्यान भगवान के ऊपर रखें क्योंकि शिव ही एक ऐसा स्रोत है जो मनुष्य की हर समस्या का हाल करता है ऐसे ही आयोजन में कई जगह पर करता आया हूं और आगे भी इसी प्रकार का आयोजन करते रहूंगा।

