राष्ट्रीय बास्केटबाल प्रतियोगिता के लिए शुभांशी अग्रवाल का चयन

  • Share on :

रिपोर्ट-प्रदीप सिंह बघेल 
शहडोल। बास्केटबाल कोच श्री के.के. श्रीवास्तव ने जानकारी दी है कि 11 जनवरी से 15 जनवरी तक छत्तीसगढ़ प्रदेश के राजनादगांव में आयोजित होने वाली 17वर्षीय राष्ट्रीय बास्केटबाल प्रतियोगिता के लिए शहडोल की रहने वाली शुभांशी अग्रवाल का चयन मध्यप्रदेश की टीम में किया गया है। उन्होंने बताया कि चयनित खिलाड़ी शुभांशी अग्रवाल 4 जनवरी से 7 जनवरी तक गुना में आयोजित होने वाले फ्री नेशनल कोचिंग कैंप में भाग लेंगी। उल्लेखनीय है कि अक्टूबर माह में गुना में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शहडोल संभाग की टीम ने क्वार्टर फाइनल तक का सफर तय किया था। इसी क्वार्टर फाइनल मैच में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर कुमारी शुभांशी अग्रवाल का चयन मध्य प्रदेश 17 वर्ष बालिका टीम में किया गया है।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper