शिवपुरी: उपचुनाव से पहले शिक्षक और दो साथी बंधक, आचार संहिता उल्लंघन का आरोप

  • Share on :

शिवपुरी। शिवपुरी जिले की पोहरी जनपद की उपसिल पंचायत में 22 जुलाई को होने वाले उपचुनाव से पहले शनिवार देर रात एक शासकीय शिक्षक और उसके दो साथियों को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया। ग्रामीणों ने इन पर चुनावी आचार संहिता का उल्लंघन करने और चुनाव को प्रभावित करने का आरोप लगाया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार, पोहरी छात्रावास में पदस्थ शिक्षक हेमराज आदिवासी अपने दो साथियों, देवेन्द्र आदिवासी और ऊदल आदिवासी, के साथ बाइक पर रात करीब 1 बजे उपसिल गांव की आदिवासी बस्ती में पहुंचे। ग्रामीणों का आरोप है कि तीनों शराब के नशे में थे और उनके पास हथियार भी थे। ग्रामीणों को संदेह है कि ये लोग चुनाव को प्रभावित करने की मंशा से गांव में घुसे थे।
ग्रामीणों ने तत्काल तीनों को घेर लिया और शिक्षक हेमराज आदिवासी को बंधक बना लिया। इसके बाद, रात 1 बजे ही पोहरी पुलिस को मौके पर बुलाया गया। पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर थाने पहुंचाया।
उपसिल पंचायत में 22 जुलाई को मतदान होना है, ऐसे में यह घटना चुनावी आचार संहिता के उल्लंघन से जुड़ा हुआ एक गंभीर मामला माना जा रहा है। स्थानीय प्रशासन मामले की जांच में जुट गया है।
पोहरी थाना में पदस्थ एसआई प्रकाश बुनकर ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आरोपी शिक्षक को थाने लाया गया। अमोला थाना प्रभारी अंशुल गुप्ता का कहना है कि वायरल वीडियो के आधार पर कौशल उर्फ शनि के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस आगे की जांच कर रही है।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper