गायक कलाकार शिव गुप्ता का नया भजन एल्बम
ज्वार का रोटा आमाड़ी की भाजी,स्वाद लई लई न खाएं पावणा जी हुआ लांच
शिवकुमार राठौड़ कसरावद
कसरावद.निमाड़ का सबसे प्रिय भोजन,,, अमाड़ी की भाजी ज्वार का रोटा पर स्वाद लई लई न खाएं पावणा जी लोकगीत निमाडी गायक शिव गुप्ता ने एक नया भजन निमाड़ को रिझाने के लिए तैयार किया है। भजन वैष्णवी स्टूडियो बड़वानी में रिकार्ड किया गया है।
जिसमें बताया गया की यह संस्कृति की पहचान वाला गीत के गायक शिव गुप्ता सेल्दा ही है संगीत अमन शर्मा ने दिया है तो वही रिकॉर्डिस्ट दिनेश शर्मा है शिव गुप्ता गायक ने बताया कि ये गीत सभी श्रोताओ को पसंद आएगा।ये गीत हास्य लोक गीत है।इसके साथ ही गाजी रहियो, दुनिया म नाम भीलट देव बाबा को, उद्धव जी मक खबर दीजो म्हारा श्याम की, तीन गीत रिकॉर्ड हुए है जल्द वीडियो एल्बम यूट्यूब पर लांच होंगे साथी कलाकार सत्यनारायण धनगर रसवा वाले भी मौजूद थे। इस गीत की सभी सराहना कर रहे हैं।