एसपी अमन सिंह राठौड़ ने सादे कपड़ों में वीर सावरकर पार्क का किया निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्था को परखा
शिवपुरी से संवाददाता ऋषि गोस्वामी की रिपोर्ट
शिवपुरी। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने रविवार को सादे कपड़ों में गुरुद्वारा स्थित वीर सावरकर पार्क में और उसके आसपास शांति-व्यवस्था का निरीक्षण किया।
उन्होंने वीर सावरकर पार्क का भ्रमण करते हुए पार्क की शान्ति एवं सुरक्षा ब्यवस्था की जांच पड़ताल की। उनकी मौजूदगी के बारे में पार्क में आमजन को भी भनक नहीं लगी ।
एसपी ने पार्क में कक्षा और वही उन्होंने आमजन से बात की और उनको सफलता के मूल मंत्र दिए। पार्क की सुरक्षा व्यवस्था जांच एसपी अमन सिंह राठौड़ जब वहां से गए तब लोगो को उनकी उपास्थिती के बारे में जानकारी हुई।
अमन सिंह राठौड ने पार्कों का अचूक निरीक्षण रविवार को रविवार की शाम पार्क का औचक निरीक्षण करने के दौरान उन्होंने कहा कि पार्क हमारे जीवन में कई तरह से महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। पार्क न केवल हमें शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहने में मदद करते हैं, बल्कि हमारे पर्यावरण को भी संरक्षित करते हैं और हमारे समुदायों को बेहतर बनाते हैं।
एसपी अमन सिंह राठौड़ने कहा कि पार्कों की मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी महत्वपूर्ण भूमिका है। पार्क में टहलना, दौड़ना या केवल बैठना हमारे तनाव को कम करने में मदद कर सकता है। उन्होंने कहा कि पार्क में समय बिताना हमारे मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद कर सकता है, जिससे हम अधिक शांत और खुश महसूस करते हैं। निरीक्षण के दौरान एसपी अमन सिंह राठौड़ ने पार्क में आए लोगों के अलग-अलग समूह से बातचीत की। उनसे पार्कों की सुविधाओं बारे में फीडबैक प्राप्त की।
एसपी अमन सिंह राठौड़ ने निर्देश देते हुए कहा कि पार्कों के । इसके साथ ही उन्होंने कहा की पार्कों के भीतर असामाजिक तत्वों व नशेडिय़ों का ठहराव न रहे। उन्होंने पार्क के फव्वारे को चालू करने, योग व बैडमिंटन क्षेत्र की लेवलिंग करने के की भी बात की
उन्होंने पार्क की लाइट व्यवस्था को भी देखा। शौचालय सहित पार्क की नियमित रूप से साफ-सफाई को भी देखा

