खेल परिसर विवाद सुलझा:दूसरे दिन राजीनामा, एलिवेट एकेडमी के 40 एथलीट शहर छोड़ेंगे
शिवपुरी। माधवराव सिंधिया खेल परिसर में बुधवार को हुए एथलीटों और कोचों के बीच विवाद का मामला गुरुवार को राजीनामे पर खत्म हो गया। दोनों पक्षों की सहमति से सुलह के बाद अब भोपाल की एलिवेट एकेडमी के 40 एथलीट शिवपुरी छोड़ने की तैयारी में हैं।
गुरुवार को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के कोच पवन शर्मा आरोपी एथलीटों और कोच की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे। वहीं दूसरी ओर एलिवेट एकेडमी के कोच दिनेश गोदारा भी कुछ एथलीटों के साथ एसपी ऑफिस पहुंचे। यहां पुलिस और सामाजिकजनों की मध्यस्थता से दोनों पक्षों में राजीनामा हो गया।
एलिवेट कोच बोले- मंशा विवाद की नहीं थी
राजीनामे के बाद कोच दिनेश गोदारा ने कहा, "बुधवार की घटना दुर्भाग्यपूर्ण थी। हमारी मंशा किसी से विवाद करने की नहीं थी।" उन्होंने बताया कि अब वे और उनकी एकेडमी के करीब 40 एथलीट शिवपुरी छोड़ देंगे। हालांकि आगे वे किस जिले में प्रैक्टिस करेंगे, इसका फैसला अभी नहीं हुआ है।
क्या था मामला
बुधवार सुबह खेल परिसर में भोपाल की एलिवेट एकेडमी और स्थानीय कोच पवन शर्मा के एथलीटों के बीच झगड़ा हुआ था। आरोप था कि एलिवेट के कुछ एथलीट महिला खिलाड़ियों के सामने अनुचित व्यवहार और रील बनाने जैसी गतिविधियों में शामिल थे। टोकने पर मारपीट हुई और चार एथलीटों पर एफआईआर दर्ज की गई थी।