इंदौर में चाइनीज मांझे से छात्र की गर्दन कटी, मौत
दोस्तों के भी हाथ कटे, रालामंडल से लौटते समय तेजाजी नगर बायपास पर हादसा
इंदौर। इंदौर में चाइनीज मांझे से गर्दन कटने के कारण 16 साल के छात्र की मौत हो गई। हादसा रविवार को तेजाजी नगर बायपास पर हुआ। घायल छात्र को तत्काल नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को एमवाय अस्पताल भेजकर मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान ओमेक्स सिटी निवासी 16 वर्षीय गुलशन पुत्र रामकिशन के रूप में हुई है। वह अपने भाई अरुण और दोस्त विशाल व कृष्णा के साथ बाइक से घर लौट रहा था। सभी सुबह रालामंडल घूमने गए थे। वापस लौटते समय रास्ते में अचानक पतंग का मांझा बाइक की दिशा में आ गया और गुलशन की गर्दन पर फंस गया। इससे उसे गहरा कट लगा।
आठवीं में पढ़ाई के साथ-साथ काम भी करता था गुलशन
गुलशन के साथ बाइक पर बैठे अरुण, विशाल और कृष्णा ने भी डोर पकड़ने की कोशिश की। इससे उनके भी हाथों में चोट आई। हालांकि, गुलशन की चोट गंभीर थी। अत्यधिक खून बहने के कारण उसने अस्पताल पहुंचते-पहुंचते दम तोड़ दिया। गुलशन मूलतः ठीकरी अशोक नगर का रहने वाला था। पिता रामकिशन मजदूरी करते हैं। परिवार में माता और भाई अरुण हैं। गुलशन 8वीं कक्षा का छात्र था और पढ़ाई के साथ-साथ परिवार की मदद के लिए छोटा-मोटा काम भी करता था।
25 नवंबर को चाइनीज मांझे पर लगाया था प्रतिबंध
इंदौर कलेक्टर शिवम वर्मा ने 25 नवंबर को चाइनीज मांझे पर प्रतिबंध लगाया था। उन्होंने बताया था कि चाइनीज मांझा के उपयोग से दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है। मांझे से चोट लगने और कटने के कई मामले भी सामने आ चुके हैं। साथ ही ये पशु-पक्षियों के लिए भी खतरा होता है। ये चिंताजनक बात है। इसलिए इसे प्रतिबंधित किया गया है। इसे बेचना और इसका भंडारण करना प्रतिबंधित कर दिया गया है। इसका उल्लंघन करने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
कलेक्टर बोले- टीम भेजकर सख्त कार्रवाई करेंगे

