सेंधवा में क्लस्टर अनुश्रवण शिविर का सफल आयोजन

  • Share on :

नागरिकों की समस्याओं का मौके पर हुआ निराकरण
बड़वानी /जनपद पंचायत सेंधवा अंतर्गत क्लस्टर सेंधवा, धनोरा एवं चाचरिया की 34 पंचायतों में शुक्रवार को क्लस्टर अनुश्रवण शिविर का सफल आयोजन किया गया। कलेक्टर श्रीमती जयति सिंह की पहल पर आयोजित इस शिविर ने प्रशासन और नागरिक के बीच समन्वय का एक मजबूत सेतु बनकर उभरा। दूरस्थ ग्रामों के नागरिकों को एक ही स्थान पर शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ मिला और उनकी समस्याओं का मौके पर ही प्रभावी निराकरण किया गया।
समन्वय और सुविधा रहे शिविर का मुख्य आकर्षण
 कलेक्टर श्रीमती जयति सिंह ने पूर्व में ही सेक्टर अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि इस शिविर को मात्र एक प्रशासनिक ड्यूटी नहीं, बल्कि नागरिकों को लाभान्वित करने का एक महत्वपूर्ण मिशन माना जाए। इसी भावना के साथ आयोजित इस शिविर में प्रशासनिक अमला पूरी तैयारी के साथ पहुंचा। जिला प्रशासन द्वारा निचले स्तर के नागरिक के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने का एक महत्वपूर्ण माध्यम साबित हुआ।
 शिविर में समस्याओं का हुआ गुणवत्तापूर्ण निराकरण
 शिविर में स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता, आयुष्मान कार्ड, सार्वजनिक वितरण प्रणाली (राशन), राजस्व सेवाओं, शिक्षा, कृषि, शहरी विकास अभिकरण, सामाजिक न्याय, उद्योग, विद्युत, पशुपालन आजीविका,ग्रामीण आवास, नल जल योजना, मनरेगा और पेंशन जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं एवं सेवाओं से संबंधित समस्याओं के निराकरण पर। केन्द्रित रहा।
 सेंधवा की 34 ग्राम पंचायतों में आयोजित क्लस्टर अनुश्रवण शिविर में 2530 आवेदक अपनी शिकायतें पंचायत भवनों में लेकर आए। पंचायत भवनों में उपस्थित सेक्टर अधिकारी,पटवारी,सचिव, सहायक सचिव द्वारा आवेदकों की समस्याओं और शिकायतों को पंजी में दर्ज किया गया। शिविर में 1897 आवेदनों का निराकरण मौके पर किया गया। साथ ही शिविर के द्वितीय चरण में सेंधवा के ग्राम मेहतगाव में कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ एवं संयुक्त कलेक्टर द्वारा सेक्टर अधिकारियों द्वारा किए गए कार्यों को सूक्ष्मता से निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। 
1.आयुष्मान कार्ड एवं स्वास्थ्य- कई दूरस्थ ग्रामों के लोगों को, जो पूर्व में दस्तावेज़ संबंधी दिक्कतों के कारण आयुष्मान कार्ड नहीं बनवा पाए थे, उनके ऑनलाइन आवेदन किए गए।
2.राजस्व सेवाओं से सम्बंधित नामांतरण बँटवारा सीमांकन और अन्य विषय सम्बंधी समस्याओं का आवेदन शिविर में प्राप्त हुए।
3.पेंशन का लाभ- कई बुजुर्ग हितग्राहियों को उनकी पात्रता के आधार पर वृद्धावस्था/विधवा पेंशन योजना से जोड़ा गया और उनकी रुकी हुई पेंशन की समस्याओं का निराकरण कर तत्काल भुगतान सुनिश्चित किया गया।
4.आवास और शौचालय- प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के लंबित प्रकरणों और नल जल योजना के क्रियान्वयन संबंधी समस्या के आवेदन भी शिविर में प्राप्त हुए। शिविर में आए आवेदकों को मार्गदर्शन प्रदान की गई।
5.ई-केवायसी और राशनरू सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत राशन कार्डों की ई-केवायसी कार्याे को भी ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया की गई।
6.महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा झोपाली की दो बच्चियों का सुकन्या समृद्धि योजना में पंजीयन किया गया।
 शिविर में अधिकारियों ने न केवल समस्याओं को सुना, बल्कि ग्रामीण स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति में तुरंत समाधान सुनिश्चित किया।
 यह सीएफटी ड्राइव जन-केंद्रित शासन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। कलेक्टर श्रीमती सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिविर में दर्ज की गई शेष समस्याओं का भी निश्चित समय-सीमा में निराकरण सुनिश्चित किया जाए और हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ लगातार मिलता रहे। इस आयोजन ने सिद्ध कर दिया कि प्रभावी समन्वय और संवेदनशील प्रशासन से दूरस्थ क्षेत्रों के नागरिकों का जीवन बेहतर बनाया जा सकता है।

खेतिया से जितेन्द्र जोशी की रिपोर्ट

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper