इंदौर–नागपुर के बीच अब 16 कोच की वंदे भारत एक्सप्रेस, 1000 से अधिक यात्री कर सकेंगे सफर
इंदौर | रेणु कैथवास, रणजीत टाइम्स
इंदौर–नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए रेलवे ने इस ट्रेन में आठ की जगह 16 कोच लगाने का निर्णय लिया है। अतिरिक्त कोच का रैक इंदौर पहुंच चुका है और रेलवे के अनुसार संभवत: सोमवार से ट्रेन को 16 कोच के साथ रवाना किया जाएगा। नए रैक जुड़ने के बाद प्रतिदिन 1,000 से अधिक यात्री यात्रा कर सकेंगे।
फिलहाल ट्रेन की क्षमता करीब 532 यात्रियों की है, लेकिन कोच बढ़ने के बाद यह क्षमता लगभग दोगुनी हो जाएगी। यह ट्रेन सप्ताह में छह दिन चलती है, रविवार को इसका संचालन नहीं होता।
रेलवे विशेषज्ञ नागेश नामजोशी ने बताया कि यह रैक पहले भी इंदौर आया था, लेकिन अन्य रूट की आवश्यकता के कारण वापस भेजना पड़ा था। माना जा रहा है कि वही रैक पुनः इंदौर भेजा गया है।
2023 में भोपाल–इंदौर वंदे भारत को नागपुर तक बढ़ाए जाने के बाद से इस रूट पर यात्रियों का रिस्पांस लगातार बढ़ रहा है।
हेरिटेज ट्रेन संचालन बंद
पश्चिम रेलवे ने पातालपानी–कालाकुंड हेरिटेज ट्रेन का संचालन इस वर्ष समयपूर्व बंद कर दिया है। सामान्यतः यह ट्रेन अगस्त से मार्च-अप्रैल तक चलती थी, लेकिन इस वर्ष नवंबर में ही संचालन रोक दिया गया है।
कारण—महू से पातालपानी तक ब्रॉडगेज लाइन का काम पूरा होने के बाद अब यह ट्रैक चोरल होते हुए खंडवा तक जोड़ा जाएगा।

