कोरी /कोली समाज जिला शाखा, इंदौर द्वारा वीरांगना झलकारी बाई कोरी की 195 वी जयंती बड़े धूम धाम से मनाई गई

  • Share on :

अ भा कोली समाज रजि. क्र.5356 / 71 - 72, 
 नईदिल्ली (मूल संस्था) 
राष्ट्रीय अध्यक्ष - श्री कुंवर जी भाई बावलिया जी गुजरात सरकार कैबिनेट मंत्री
राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष - श्री घनश्याम जी शेर
राष्ट्रीय महासचिव - टीकमचंद शाक्यवाल जी
कोरी / कोली समाज शाखा मध्य प्रदेश
 प्रदेश अध्यक्ष श्री अर्जुनसिंह जी शाक्यवार
कार्यवाहक अध्यक्ष श्री आनंद वर्मा जी
 एम. आई. सी. सदस्य मा. नन्द किशोर पहाड़िया जी, झोन क्र. 09  अध्यक्ष - मा. लाल बहादुर वर्मा जी का जिन्होंने वीरांगना झलकारी बाई कोरी जयंती पर आयोजित भव्य वाहन रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया रैली में बड़ी संख्या में अनेक समाज बंधु बहनें अपने स्वजनों के साथ वाहन रैली में शामिल हुए*  जो मालवा मिल अनाज मंडी पंचमुखी हनुमान मंदिर से  होकर न्यू देवास रोड, मालवा मिल चौराहा,शिवाजी नगर, परदेशी पुरा थाना, कल्याण मिल, कुलकर्णी नगर, सुभाष नगर चौराहा, परदेशी पुरा चौराहा, साई मंदिर, पाटनीपुरा मैन रोड,अटल चौराहा से पाटनीपुरा झलकारी बाई कोरी द्वार पहुंची । जहां पर आयोजित कार्यक्रम में आमन्त्रित अतिथियों ने वीरांगना झलकारी बाई कोरी चित्र पर माल्यार्पण कर , दीप प्रज्ज्वलित किया गया व देश की वर्तमान स्थिति को नायिका वीरांगना झलकारी बाई के जीवन शैली तुलना कर देश हित में सदैव सजक और सतर्क रहते हुए देश को दुनिया में सबसे आगे लाकर खड़ा करने में समाज की अहम भूमिका निभाने की सीख दी। 
वर्तमान मे राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष पद पर कार्यरत श्री घनश्याम शेर जी के पत्र दिनाँक 28 मार्च 2025 पर इंदौर नगर पालिका परिषद ने विचार कर इंदौर नगर परिषद - पंजीयन क्र. 06 मेयर -- इन -- कौंसिल संकल्प क्रमांक 0718 /04/2025 के पत्र पर  बैठक कि  ओर कोरी / कोली समाज कि वीरांगना झलकारी बाई कि प्रतिमा लगाने व  दशहरा मैदान स्थित दरगाह चौराहे का नामकरण वीरांगना झलकारी बाई कोरी किये जाने कि घोषणा की थी। 
इस हेतु  स्वीकृति पत्र दिनाँक - 02 अप्रैल 2025 ,जारी कर दिया गया था।  
और पूर्व मुख्यमंत्री मा. शिवराज सिंह चौहान जी ने भी अपने शासन प्रशासन के समय इंदौर नगर में लोकप्रिय वीरांगना झलकारी बाई कोरी कि प्रतिमा लगाने का आश्वासन दिया था, जो अब मा. मोहन यादव जी के शासन मे पूरी होने जा रही है।  इसके पूर्व भी मा. मुख्यमंत्री जी ने इंदौर मेट्रो स्टेशन के एक स्टेशन का नामकरण वीरांगना झलकारी बाई कोरी  किया है। उसके लिए भी समाज *मा. कैलाश विजयवर्गीय जी, मा. महापौर जी. मा. सांसद शंकर लालवानी जी, विधायक , पार्षद महोदय जी का भी आभार व्यक्त करते हैं।
आभार व्यक्त करते हैं समाज गौरव जाबाज़ मा. लाल बहादुर वर्मा जी का जिन्होंने पार्षद पद पर तैनात रहते वीरांगना झलकारी बाई कोरी के नाम से पाटनीपुरा मैन रोड स्थित नेहरू नगर गली नंबर 2 पर भव्य झलकारी द्वार का निर्माण बिंगत 10 वर्ष पूर्व कराया  और हर वर्ष उनके द्वारा उसका रख रखाव किया जा रहा हैं। जाबाज़ मा. लाल बहादुर वर्मा जी आज वर्तमान में भी इंदौर नगर पालिका परिषद में झोन क्र. 09 के अध्यक्ष हे।
कोरी / कोली समाज शाखा मध्य प्रदेश अध्यक्ष रहे - घनश्याम शेर जी, प्रदेश अध्यक्ष- अर्जुन सिंह शाक्यवार जी, प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष- आनंद वर्मा जी ने भी अपने - अपने स्तर पर अथक प्रयास वीरांगना झलकारी बाई कोरी के शौर्य,पराक्रम के भाव को समाज के बीच रख कर भविष्य में उनके नाम से इंदौर,भोपाल शहर में समाज के बच्चो के लिए होस्टल भवन निर्माण हेतु मध्य प्रदेश शासन प्रशासन से जमीन की मांग कर रहा हैं। जिसके अब सार्थक होने की उम्मीद जताई जा रही है।

वाहन रैली के समापन अवसर पर जिला शाखा इंदौर मध्य प्रदेश शासन प्रशासन का अनेको अनेक कामनाओं के साथ आभार व्यक्त करता है।.  और शाखा मध्य प्रदेश के सभी समर्पित पदाधिकारियों एवं प्रदेश के 48 जिलों के प्रतिनिधियो तथा ज़िला शाखा इंदौर के सभी साथी भाई व इंदौर समाज जन सर्व श्री .. मदनलाल धीमान जी, रवि राजेंद्र वर्मा, केशव वर्मा, विजय सिजोरिया, गब्बर खुरेया, कैलाश कटारिया, विजय वर्मा, सुनील धीमान, राधेश्याम धीमान, राधेश्याम बैसवारा, कमल धीमान, शैलेन्द्र वर्मा, दिलीप खंडेलवाल, महेंद्र खंडेलवाल, कुण्डल वाल जी, राकेश नागर, सोहन धीमान, संदीप धीमान, शिव दर्शन वर्मा, सुरेश वर्मा, महेश वर्मा, नीरज वर्मा, रवि वर्मा, राकेश मेहर, अजय मालवीय, विनोद धीमान, सचिन वर्मा, गोलू वर्मा, महेंद्रचाचोलिया, राजू बनोधा, चेतन वर्मा, जानू चन्देरिया, फुलचंद कुरेचिया, शक्ति चन्देरिया, देवेंद्र मनकेले , विशाल पेंटर, मोतीलाल वर्मा,राकेश नागर,मनोज आर धीमान, विद्या देवी,भी आभार व्यक्त करते है।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper