एंजेल हार्ट्स एकेडमी का 25वां वार्षिकोत्सव शुक्रवार को  उत्साह के साथ संपन्न

  • Share on :

सह संपादक अनिल चौधरी
इंदौर। शहर के आरएनटी मार्ग स्थित रविंद्र नाट्य गृह में तिलक नगर क्षेत्र में निधिवन कॉलोनी स्थित एंजेल हार्ट्स एकेडमी का 25वां वार्षिकोत्सव शुक्रवार को  उत्साह के साथ संपन्न हुआ... स्कूल के 25 वर्ष पूर्ण होने पर इस बार सिल्वर जुबली ईयर में आयोजित वार्षिक उत्सव सेलेस्टिया की विशेष थीम पर संपन्न हुआ...  
स्कूल की प्रिंसिपल डॉ रीना जॉन एवं डायरेक्टर रोशन जॉन ने अतिथि स्वागत किया।वार्षिक उत्सव का विधिवत शुभारंभ दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण के साथ हुआ इसके पश्चात अतिथि स्वागत एवं विद्यालय परिवार के समस्त आधार स्तंभों शिक्षकों व स्टाफ का भी मंच पर गरिमामय वातावरण में सम्मान किया गया... इसके पश्चात विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का दौर शुरू हुआ...
एनुअल फंक्शन में पार्टिसिपेट करने वाले सभी स्टूडेंट्स ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी... प्रत्येक प्रस्तुति में विद्यार्थियों के अथक परिश्रम के साथ ही एवं टीचर्स एवं कोरियोग्राफी की भी मेहनत नजर आई... इस अवसर पर मीडिया से चर्चा करते हुए स्कूल की प्रिंसिपल डॉ रीना जॉन एवं डायरेक्टर  रोशन जॉन ने बताया कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सेवा, आत्मविश्वास एवं विद्यार्थियों के बेहतरीन कौशल विकास के उद्देश्य के साथ एंजेल हार्ट्स एकेडमी कक्षा नर्सरी से कक्षा 12वीं तक संचालित होता है।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper