नशे का अवैध कारोबार करने वाले आरोपी को थाना सनावद पुलिस ने दबोचा
आरोपी के कब्जे से 2 किलो 562 ग्राम गांजा कीमती 25620/- रूपये का जब्त किया
खेत में उगाने के बाद बेचने की फिराक में था तभी पुलिस ने की कार्यवाही
आशीष शर्मा
सनावद-पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर (ग्रामीण) श्री अनुराग एवं पुलिस उप महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन श्री सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार अवैध मादक पदार्थो के विरूद्ध विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था । उक्त निर्देशों के परिपालन मे पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री धर्मराज मीना एवं अति पुलिस अधीक्षक श्रीमति शकुंतला रूहल (ग्रामीण) के मार्गदर्शन में जिले के समस्त अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) व समस्त थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। इसी तारतम्य में थाना सनावद अंतर्गत थाना सनावद में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बड़वाह श्रीमति अर्चना रावत के निर्देशन मे सनावद थाना प्रभारी श्री रामेश्वर ठाकुर के नेतृत्व मे पुलिस टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ बेचने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए जुनापानी के जंगल से अवैध मादक पदार्थ बेचने वाले आरोपी को गिरफतार कर उसके कब्जे से 2.562 कि.ग्रा. अवैध मादक पदार्थ गांजा जप्त किया है । मुखबिर से सूचना मिली के ग्राम बांसवा का रहने वाला अर्जूनसिंह पिता धरमसिंह पटेल जुनापानी जंगल के कच्चे रास्ते से होकर ओंकारेश्वर में गांजा बेचने के लिए लेकर जाने वाला है। सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को मुखबिर सूचना से अवगत कराया गया तथा टीम गठित कर कार्यवाही हेतु रवाना की गई। टीम द्वारा जुनापानी जंगल में पहुच कर वहां प्रत्येक आने जाने वाले रास्तों पर पैनी निगाह रखते सनावद मुख्य मार्ग से जुनापानी के जंगल से ओंकारेश्वर की ओर जाने वाले कच्चे रास्ते पर टीम फैला दी कुछ समय बाद मुखबिर के बताये हुलिये का एक व्यक्ति अपने हाथ में एक बोरी लेकर आता दिखाई दिया जिसे पुलिस टीम द्वारा स्वतंत्र साक्षियों की मदद से घेराबंदी पर पकडा और उससे उसका नाम पता पुछते उसने अपना नाम अर्जूनसिंह पिता धरमसिंह पटेल जाति भीलाला उम्र 42 वर्ष निवासी बांसवा हाल ग्राम घोसला का होना बताया। जिसके कब्जे की बोरी को चैक करते उसमें रखी पारदर्शी प्लास्टिक की थैली में मादक पदार्थ गांजा होना पाया गया जिसे मौके पर तोल काटा बुलाकर वजन करते अवैध मादक पदार्थ (गांजा) कुल 02 किलो 562 ग्राम कीमती 25620/- रूपये का होना पाया गया। जिसे पंचानों के समक्ष विधिवत जप्त किया गया। आरोपी का उक्त कृत्य धारा 8/20 एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत दंडनीय होने से आरोपी अर्जुनसिंह पटेल को गिरफतार किया जाकर थाने लाया गया जहां अपराध क्रमांक 224/25 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। आरोपी अर्जुनसिंह पटेल से जप्तशुदा गांजे के संबंध में पूछताछ की जा रही है।उक्त कार्यवाही में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग खरगोन अर्चना रावत के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी सनावद रामेश्वर ठाकुर के नेतृत्व में शिवप्रसाद वर्मा,संदीप कुशवाह, रविन्द्र चौहान, लोकेन्द्र गुर्जर, श्रीकृष्ण बिरला, एवं थाना के अन्य स्टाफ का विशेष योगदान रहा ।