पुलिस पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी 24 घंटे के अंदर पुलिस थाना कनाडिया की गिरफ्त में

  • Share on :
  • आरोपियों से घटना मे प्रयुक्त मोटर साईकिल भी बरामद ।

  • काम से लौटते वक्त चोरी करने की फिराक में थे आरोपी।

  • पूर्व में भी बंद पडी चौपाटी/दुकान पर चोरी करना किया स्वीकार, पर कभी पकडाये नही तो कर रहे थे वारदात ।

इंदौर। शहर में चोरी,लूट व डकैती जैसे गम्भीर अपराधों पर अंकुश लगाने व इनको घटित करने वाले बदमाशों व असमाजिक तत्वो के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही के लिए सघन चेकिंग व पेट्रोलिंग करने के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस थाना कनाडिया के पुलिस गश्ती दल द्वारा पेट्रोलिंग करने वाले पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपियों को पुलिस थाना कनाडिया  ने 24 घंटे में गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की हैं। 
दिनांक 24.05.2024 को थाना कनाडिया पर पुलिस कंट्रोल रुम से वायरलेस के जरिये सूचना मिली की एच.आर. रिसोर्ट कनाडिया बायपास पर एफआरवी-15 मे तैनात बल व पायलेट के साथ मारपीट कर जानलेवा हमला हुआ है । जिन्हें एच.आर रिसोर्ट के कुछ लोग  शकुंतला हास्पिटल लेकर गये है । जिन्हे प्राथमीक उपचार के बाद आरक्षक प्रदीप कश्यप की हालत गंभीर होने से बाम्बे हास्पिटल आईसीयु  रेफर किया गया है। पायलेट अनिल की देहाती नालसी पर से थाना कनाडिया पर अपराध क्र. 224/24 धारा- 353,332,307,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।
उक्त घटना पर वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में पुलिस उपायुक्त जोन-02 श्री अभिनय विश्वकर्मा के मार्गदर्शन में अति. पुलिस उपायुक्त इन्दौर जोन-2 श्री अमरेन्द्र सिंह एवं सहायक पुलिस आयुक्त, खजराना श्री कुंदन मंडलौई के द्वारा अज्ञात आरोपियों की धरपकड की कार्ययोजना तैयार की गई । 
 दौराने विवेचना घटना स्थल पर मिले पासपोर्ट साईज फोटो जिस पर सोनु परमार लिखा की पहचान के लिए रेडियो प्रसारण, सोशल मीडिया वाट्सअप ग्रुप पर प्रसारित किया गया । साथ की फोटो वाले व्यक्ति की पहचान के लिए मुखबिर मामूर कर घटना स्थल के आसपास के कैमरो के फुटेज चेक किए गए । दौराने विवेचना विश्वनीय मुखबीर के जरिये सूचना मिली की घटना को अंजाम देने वाले संदिग्ध देवास के निवासी है जो काम करने कनाडिया तरफ आते है। जो आज भी दोबारा घटना करने के उद्देश्य से फिनिक्स माल के पीछे आने वाले है । इस संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में पुलिस पार्टीया बनाई गई। जो मुखबिर के बताए स्थान पर छिपकर इंतजार  करने लगी तभी दूर से बाईक पर सवार दो लोग आते दिखे जिन्हे रोकने का प्रयास किये गया तो वह पुलिस को देखकर मोटर साईकिल औऱ तेज भगाने लगे । जिनका पीछा किया तो दोनो आरोपी आरसीसी रोड से खेत मे मोटर साईकिल कुदाने का प्रयास में बाईक से गिर पडे ।  जिन्हे पकडा जाकर पूछताछ करते अपना नाम सोनु परमार उम्र-22 साल निवासी-ग्राम बाडौली जिला-देवास व दूसरे ने अपना नाम गोविंद मालवीय  उम्र-21 साल निवासी-ग्राम-बाडौली जिला- देवास होना बताया जाकर दिनांक 24/5/2024 को कनाडिया बायपास पर पुलिस पर जानलेवा हमला करना स्वीकार किया।  साथ ही पूर्व मे भी उसी स्थान से चोरी करना भी स्वीकार किया जाकर भागने के दौरान गिरने से चोट आना बताया   जहा से आरोपीयो को मेडिकल परीक्षण हेतु एमवायएच हास्पिटल ले जाया गया । बाद आरोपियों की गिरफ्तरी की जाकर मान्नीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाकर पुलिस रिमांड लिया जावेगा तथा पायलेट का मोबाइल लूटने से धारा 397 भादवि का इजाफा किया गया। 
पुलिस द्वारा आरोपियों से घटना मे प्रयुक्त एक अपाचे मोटरसाईकिल बरामद की जाकर अन्य मामलो मे भी पूछताछ की जा रही है । 
उक्त सफल कार्यवाही में थाना कनाडिया के थाना प्रभारी निरीक्षक के.पी.यादव, उ.नि.सुरेन्द्र सिंह, उ.नि. संजय बिसनौई(थाना लसुडिया),उ.नि.अरुण जाट(थाना लसुडिया) , स.उ.नि. सुरेन्द्र सिंह , प्र.आरक्षक 838 योगेश झोपे, प्र.आरक्षक 3837 अनिल झा,प्र.आर.3009 अनिल ओझा, प्र.आर.569 लोकेन्द्र सिंह (थाना खजराना), प्र आर अजय प्रजापति, प्र आर प्रणित भदौरिया , आर नरेश थाना लसूडिया,आर.3588 मनोज पटेल , आर.1196 जंगजीत जाट ,आर.1358 अमित सिंह, आ .1651 सुभाष  ,आर.3784 शशांक चौधरी (थाना खजराना) व साइबर सेल जोन-02 आर.3665 प्रवीण सिंह चौहान की प्रमुख भूमिका रही हैं।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper