कार से भारी मात्रा में अवैध शराब की तस्करी करने वाले आरोपी, पुलिस थाना आजाद नगर इंदौर की गिरफ्त में

  • Share on :

• पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान 540 लीटर अवैध बीयर के साथ दो आरोपियों को धरदबोचा ।

•  आरोपियों से 540 लीटर अवैध बीयर सहित जिस कार टाटा नेक्सॉन से तस्करी कर रहे थे उसे भी किया जप्त।

•  तस्करों की कार से अलग-अलग राज्यों के वाहन रजिस्ट्रेशन की प्लैटें भी हुई है बरामद।

•   आरोपी मौका देखकर, जिस राज्य में जाते थे तस्करी के लिए वहां की नंबर प्लैटों का करते थे उपयोग।

इंदौर शहर में अपराधों पर नियंत्रण हेतु अवैध नशे व मादक पदार्थों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश पुलिस कमिश्नर इंदौर द्वारा दिये गए हैं। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस उपायुक्त जोन-1 इन्दौर श्री विनोद कुमार मीना के दिशा निर्देशन में अवैध नशे के विरुद्ध लगातार प्रभावी कार्यवाहीयाँ की जा रही हैं।

 इस अनुक्रम में थाना आजादनगर पुलिस टीम द्वारा दिं.-07/04/25 को रात्री में पेट्रोलिंग के दौरान उद्योग नगर की एक गली में एक कार टाटा नेक्सॉन क्रमांक MP13-ZB-7472 अकारण खडी पाई गई जिसमें दो युवक भी बैठे हुए थे जिन पर संदिग्धता जाहिर होने से उक्त कार को  चैक किया गया। 

कार को चैक करने पर डिग्गी में बीयर ब्रांड पावर कूल की 500 एम.एल. केन की 25 पेटी व बीयर ब्रांड लेमाँउट की 500 एम.एल. केन की 20 पेटी पाई गई जिसके संबंध में कार में उपस्थित दोनों युवकों ने कोई वैध अनुज्ञप्ति अथवा कोई दस्तावेज प्रदाय नहीं किया गया तदुपरांत वैधानिक कार्यवाही करते हुए उक्त 540 लीटर बीयर को जप्त किया गया तथा कार में मौजूद दोनों संदिग्धों युवकों 1. दीपक चौरसिया निवासी-भोलाराम मार्ग इन्दौर व 2. गौरव सोलंकी निवासी-कृष्णा पार्क कॉलोनी, उज्जैन को गिरफ्तार किया जाकर थाना आजादनगर पर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है, जिसके आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।
आरोपियों से अवैध शराब/बीयर के सोर्स व सप्लाई के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

तरीका वारदात:- कार की तलाशी में तेलांगाना व गुजरात राज्य की 04 वाहन रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेटें भी बरामद हुई हैं जिस संबंध में भी गहनता से पूछताछ जारी है। प्रारंभिक जानकारी अनुसार आरोपी रुट की स्थिति को देखते हुए अलग अलग राज्यों के वाहन नंबर का उपयोग कर अवैध शराब का परिवहन करते हैं ।      
        
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी आजाद नगर निरीक्षक विजय सिसौदिया, सउनि. दीपेन्द्र शर्मा, सउनि महेश तिवारी, प्र.आर. प्रदीप पटेल, आर.2864 कृष्णा कुमार पटेल, आर.प्रमोद मावई, आर. जावेद खान, व आर.सन्तोष मीना की सराहनीय भूमिका रही।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper