स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाना है उद्देश्य–विधायक मेव

  • Share on :

रोगी कल्याण समिति की बैठक संपन्न
दीपक तोमर 
मंडलेश्वर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की रोगी कल्याण समिति की बैठक मंगलवार को संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता विधायक राजकुमार मेव ने की। बैठक के पूर्व विधायक मेव ने निर्माणाधीन सिविल अस्पताल भवन का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान विधायक ने निर्माणाधीन भवन के कार्य को ठीक से करने के लिए कुछ सुझाव भी दिए। जिसमें निर्माण के दौर की गई कुछ त्रुटियों को लक्षित करते हुए विधायक के कहा कि अभी भवन निर्माणाधीन अवस्था में है, अभी से यदि भवन की दिवालो में दरारें आ रही है तो निर्माण में गुणवत्ता की कमी है। उसे निर्माण के दौरान ही दूर किया जन आवश्यक है। बीएमओ अतुल गौर को भी निर्देशित किया कि जब तक भवन निर्माण संस्था उक्त खामियों को पूर्ण न करे जब तक भवन का पूर्णता प्रमाण पत्र जारी न करें। निरीक्षण के दौरान रोगी कल्याण समिति के सदस्य सतीश मोयदे, नप उपाध्यक्ष प्रतिनिधि हरि गाडगे, मंडल अध्यक्ष डॉ देवेंद्र पाटीदार, मंजुला मेवाड़े, केंद्र प्रमुख स्वप्निल  व्यापारी संघ अध्यक्ष भरत राठौड़ , श्रीवास्तव, भारती पटेल, केदार शुक्ला सहित अन्य उपस्थित रहे। 
बैठक में जारी किए आवश्यक दिशानिर्देश: 
रोगी कल्याण समिति की बैठक में विधायक राजकुमार मेव ने अस्पताल प्रबंधन द्वारा रखे गए एजेंडे के मुख्य बिंदुओं को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए। जिसमें वर्तमान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्थाओं में सुधार को लेकर बिंदु निहित थे। विधायक मेव ने जानकारी देते हुए बताया कि चिकित्सालय में कुछ अव्यवस्थाएं थी जिन्हें सुधारने हेतु चर्चा की गई। कुछ कर्मचारियों के प्रभार भी बदले है।
बैठक में अस्पताल में आने वाले मरीजों को निशुल्क उपलब्ध होने वाली दवाइयों के बाहर विक्रय होने की शिकायत भी सामने आई। तत्काल जांच के दौरान स्टॉक में दवाई कम भी पाई गई। इसके अलावा अस्पताल क्वार्टर में पात्र अधिकारी कर्मचारियों को स्थान नहीं मिलने का मुद्दा भी प्रमुखता से उठा, जिसके प्रतिउत्तर में विधायक मेव ने तत्काल प्रभाव से अपात्र कर्मचारियों को क्वार्टर खाली करवाने के दिशा निर्देश जारी किए। अस्पताल स्टाफ का आने वाले मरीजों के प्रति व्यवहार, डॉक्टरों द्वारा उचित इलाज, डॉक्टरों की उपस्थिति जैसे बिंदुओं पर भी ध्यान देने की बात विधायक मेव ने कही।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper