3 टीआई को सीपी ने अचानक लगवाया फोन, किसी ने नहीं उठाया
इन्दौर। पुलिस कमिश्नर ने कई टीआई का सोमवार को ‘रिस्पांस टेस्ट’ किया। उन्होंने पुलिस लाइन से 4 सूबेदारों को बुलवाया और प्रभात गश्त में घूम रहे तीन टीआई को फोन लगवाए। फोन किसी घटना की सूचना देने के लिहाज से लगवाए थे, लेकिन तीनों ने रिस्पांस नहीं दिया न ही कॉलबैक किया। उन्हें दोबारा कॉल किए फिर भी रिस्पांस नहीं आया। कमिश्नर ने तीनों टीआई को टेस्ट में फेल किया और सख्त हिदायत दी।
एक महीने से पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह जनता के बीच जन संवाद के लिए पहुंच रहे हैं। इस दौरान उन्हें कई थानों के सिस्टम को लेकर, टीआई और अधिकारियों के खिलाफ जनता की शिकायतें मिल रही हैं। जनसंवाद में पता चला कि कई टीआई फोन ही नहीं उठाते। इसलिए सोमवार को उन्होंने बतौर प्रयोग यह टेस्ट किया।
कुछ थाना प्रभारियों ने तो फोन उठाकर रिस्पांस भी दिया, लेकिन जोन-2 के कनाड़िया थाना प्रभारी सहर्ष यादव, तिलक नगर के मनीष लोधा और जोन-1 सदर बाजार के यशवंत बड़ोले ने कोई रिस्पांस नहीं दिया। कमिश्नर ने इस लापरवाही पर किसी को कोई सजा नहीं दी, लेकिन सख्त हिदायत दी।

