चिलम के धुएँ से महकता विभाग भ्रष्टाचार है भाई भ्रष्टाचार है...?
ऋषि गोस्वामी की रिपोर्ट
शिवपुरी भ्रष्टाचार है भाई भ्रष्टाचार है...? हम बात कर रहे है भ्रष्टाचार में डूबे आरईएस विभाग की। जिसमें इंजीनियरो ने सरकारी कामो में भ्रष्टाचार को बडावा देकर लाखो के बारे न्यारे कर दिए है क्योंकि इस विभाग में कई इंजीनियर ऐसे है जिन्हे इस जिले में और इस कार्यालय में 10 वर्ष से भी अधिक समय का कार्यकाल पूरा हो गया है इस विभाग में कई ऐसे इंजीनियर भी है जिन पर विभाग के कामो में 5 से 20 प्रतिशल तक का कमीशन लेने के आरोप है। सरकारी विभागो में भ्रष्टाचार करने में सबसे आगे आरईएस विभाग है इस विभाग में पिछले 10 वर्ष से अधिक समय से इंजीनियर पदस्थ बने हुए है ऐसे में इस विभाग में निर्माण कार्याे एंव अन्य सरकारी योजनाओ में लाखो और कारोडो रुपये का भ्रष्टाचार किया जा रहा है जिस पर न तो जिला कलेक्टर का ध्यान है और न ही जिले के जनप्रतिनिधियो का। नतीजा विभाग में अधिकारी और कार्मचारियो की मौज बनी है साथ ही वर्षाे से पदस्थ इंजीनियरो की सरकारी वैतन के अलावा अलग से मौटी कमाई हो रही है अब देखना होगा कि इस विभाग में पदस्थ चल रहे इंजीनियरो की पदस्थापना एक जिले से दूसरे जिले में कब होती है।

