वकील महिला ने फरियादी को समझौते के लिए दबाब बनाकर पुलिस को दिया झूठा आवेदन

  • Share on :

पुराने विवाद के चलते वकील महिला द्वारा फरियादी पर समझौते के लिए दबाब बना रही थी जिसके चलते भावना सोलंकी ने झूठा आवेदन mg रोड थाने पर दिया आवेदन की जानकारी लगते ही फरियादी mg रोड थाने पहुंची परन्तु वकील महिला वहां नहीं मिली जिसके चलते फरियादी के सीनियर एडवोकेट अनिल ओझा जी ने बताया की मेरी फरियादी को जबरदस्ती परेशान किया जा रहा है राजीनामे के लिए दबाव बनाकर झूठे आवेदन के नाम से डराया जा रहा है जिसकी मे जाँच करवाऊंगा ।सूत्रों की जानकारी के अनुसार फरियादी पक्ष ने भावना सोलंकी की सनत रद्द करने की मांग की है।

 

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper