गर्मी की तपिश में भी नहीं रुकी आस्था की धुनि

  • Share on :

 शिवपुरी शहर के पास करबला छेत्र के नोन कोलू पुलिया के पास गोरखनाथ मंदिर में योगी दयानाथ द्वारा किया जा रहा पंचधुनी तप साधना
शिवपुरी संवाददाता ऋषि गोस्वामी की रिपोर्ट
शिवपुरी झांसी रोड। शिवपुरी के नज़दीक झांसी रोड स्थित नोन कोलू पुलिया के पास गोरखनाथ मंदिर की स्थापना हिमाचल प्रदेश से पधारे नाथ संप्रदाय के परम योगी दयानाथ जी द्वारा की गई है। यह मंदिर नाथ परंपरा की साधना, सेवा और संयम की जीवंत मिसाल बन चुका है।
आज 40 डिग्री तापमान की भीषण गर्मी में भी योगी दयानाथ जी ने पंचधुनी तप साधना कर पूरे क्षेत्र को आध्यात्मिक ऊर्जा से ओत-प्रोत कर दिया।
पंचधुनी तप में चारों ओर जलती अग्नि और बीच में साधक तप करता है  यह नाथ परंपरा की कठिनतम साधनाओं में से एक मानी जाती है, जिसे आज उन्होंने पूर्ण श्रद्धा और समर्पण से संपन्न किया।
स्थानीय श्रद्धालुओं और भक्तों ने इस दिव्य दृश्य को देखकर भाव-विभोर होकर साधना के महत्व को अनुभव किया। मंदिर निर्माण के साथ-साथ इस प्रकार की साधनाएं क्षेत्र में आध्यात्मिक जागरण का संदेश दे रही हैं।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper