राग इंदोरियंस संस्था का प्रथम किशोर अलंकरण समारोह सम्पन्न

  • Share on :

संवाददाता अनिल चौधरी
इंदौर। संस्था राग इंदोरियंस द्वारा आयोजित प्रथम किशोर अलंकरण समारोह क्रिश्चियन कॉलेज, इंदौर में सुरमई माहौल के बीच भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ। मुंबई के प्रसिद्ध गायक राजेश अय्यर को इस वर्ष के प्रथम किशोर अलंकरण से सम्मानित किया गया, जिसे इंदौर के महापौर  पुष्यमित्र भार्गव ने प्रदान किया।गुलाबी ठंड की इस शाम में किशोर कुमार के evergreen गीतों ने ऐसा समां बाँधा कि  क्रिश्चियन कॉलेज का पूरा ग्राउंड सुरों के जादू में डूब गया। राजेश अय्यर ने 15 से ज्यादा म्यूजिशियन के साथ मस्ती भरे, प्यार से सराबोर और दर्दभरे नग्मों की ऐसी खूबसूरत श्रृंखला प्रस्तुत की जिसे दर्शकों ने देर रात तक सराहा।
आयोजन समिति के अध्यक्ष तन्मय पांडे और सचिव जवाहर मंगवानी ने बताया कि प्रारंभ में मुख्य अतिथियों ने कार्यक्रम का शुभारंभ  इमली के पेड़ के पास लगे किशोर  कुमार के एक कटआउट के पास दीप प्रज्वल और पुष्पांजलि से किया । यही  किशोर कुमार कॉलेज के दिनों में गीत गाते थे । किशोर कुमार की पोती मुक्तिका गांगुली और मुंबई की सुप्रसिद्ध गायिका शिफा अंसारी ने भी अपनी प्रस्तुति देकर कार्यक्रम की गरिमा और बढ़ा दी। यह समारोह हर वर्ष आयोजित किया जाएगा जिसमें देशभर से चुनिंदा उत्कृष्ट गायकों को सम्मानित किया जाएगा। इस कार्यक्रम का संयोजन राजेश मिश्रा ‘गुड्डू’ ने किया।समारोह में उद्योगपति  महेश मित्तल, संदीप जैन और आशीष जैन विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।गौरतलब है कि महान गायक किशोर कुमार ने अपनी शिक्षा इसी क्रिश्चियन कॉलेज, इंदौर से पूर्ण की थी। हजारों श्रोताओं ने देर रात तक संगीत की सुर-लहरियों का आनंद लिया और सभी कलाकारों की जमकर सराहना की।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper