शिवपुरी में कपिल मोटर्स द्वारा आयोजित भागवत कथा का हुआ भव्य समापन, अन्नकूट महाभोज में उमड़ा जनसागर

  • Share on :

शिवपुरी से ऋषि गोस्वामी की रिपोर्ट
शिवपुरी। कपिल मोटर्स द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा, जो कि पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के श्रीमुख से सात दिनों से चल रही थी, आज हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुई। कथा के अंतिम दिवस पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी और पूरे वातावरण में भक्तिरस की अविरल धारा बहती रही।

समापन अवसर पर ग्राम पंचायत भटनावर के सरपंच संजय अवस्थी द्वारा वीर सावरकर पार्क के पास भव्य अन्नकूट महाभोज का आयोजन किया गया। हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर दिव्य वातावरण का अनुभव किया। अन्नकूट वितरण के दौरान सेवा भाव और सौहार्द का अद्भुत दृश्य देखने को मिला।

कथा के समापन पर श्रद्धालुओं ने पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के उपदेशों को जीवन में उतारने का संकल्प लिया और आयोजन समिति एवं ग्राम पंचायत का धन्यवाद किया। पूरे क्षेत्र में आयोजन की सराहना हो रही है।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper