लाने लगी पुलिस की मेहनत रंग, गांव गांव जा कर ली जाने वाली जन चौपाल का असर लगा दिखने

  • Share on :

लोग हो रहे जागरूक,लगवा रहे कैमरे, साइबर फ्राड के कॉल आते ही दे रहे समझदारी का परिचय, अपराधों पर लग रहा अंकुश।

"पुलिस चौपाल”के माध्‍यम से हाटपीपल्या पुलिस द्वारा लगातार जनता के बीच पहुंचकर उनकी समस्याओं के समाधान एवं अपराधों से बचाव हेतु की जा रही जागरूकता के परिणाम अब दिखने लगे है इसकी पुष्टि  ग्राम चासिया,घुसट,नानूखेड़ा,बढ़ियामांडू,ग्रीनपार्क कॉलोनी हाटपीपल्या आदि में लोगों द्वारा लगवाए जा रहे कैमरों से की जा सकती है, जनता द्वारा आपसी सहयोग से ग्राम व कॉलोनी की सुरक्षा हेतु लगातार गली मोहल्लों में कैमरे लगवाए जा रहे है जनता के अतिरिक्त ग्राम पंचायतें (सरपंच व सचिव) भी पुलिस के ऑपरेशन त्रिनेत्र में अपना बहुमूल्य योगदान देकर ग्राम सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। 
थाना प्रभारी हाटपीपल्या सुजावल जग्गा(प्रोबेशनर आईपीएस) व बीट अधिकारी तथा अन्य पुलिस स्टाफ द्वारा लगातार जनता के बीच भौतिक रूप के अतिरिक्त सोशल मीडिया (वाट्सअप / इंस्टाग्राम/फेसबुक आदि) के माध्यम से अपनी उपस्थिति दर्ज कर सोशल पुलिसिंग की जा रही रही है जिससे जनता और पुलिस के बीच की दूरियां कम हो कर अपराध को घटित होने से पहले ही रोके जाने में मदद मिल रही है, 
पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद ने बताया कि जिलेवासियों द्वारा “पुलिस चौपाल” पहल को अत्यंत सकारात्मक दृष्टिकोण से देखा जा रहा है। गली-मोहल्लों और गांवों में पुलिस टीम की उपस्थिति से जनता प्रसन्न है। जनसमस्याओं का त्वरित समाधान हो रहा है,और पुलिसिंग कार्य प्रणाली भी दिन-प्रतिदिन बेहतर हो रही है।  पुलिस अधीक्षक ने यह भी बताया कि आगामी दिनों में पुलिस और जनता के बीच समन्‍वय एवं सहभागिता को सुदृढ़ करने हेतु “पुलिस चौपाल” का आयोजन निरंतर जारी रहेगा।
सुजावत जागा साहब जब से हाटपिपलिया थाने पर पदस्थ हुए हैं सबसे ऐसा लगा की हाटपिपलिया में थाने  पुलिस व्यवस्था एकदम चुस्त दुरुस्त एवं व्यवस्थित ऐसे अधिकारी आपको बहुत-बहुत धन्यवाद आपके नेतृत्व में बहुत अच्छे-अच्छे कार्य हो रहे हैं

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper