विधायक के हस्तक्षेप के बाद बंद हुआ अस्पताल का स्टेण्ड ठेका
संदीप वाईकर बैतूल
आमला। नगर के सिविल अस्पताल का स्टेण्ड का ठेके की लगातार शिकायतों के बाद क्षेत्रीय विधायक योगेश पंडागरे के हस्तक्षेंप के बाद एसडीएम शैलेन्द्र बडोनिया द्वारा आख़िरकार पार्किंग ठेका बंद करवा दिया गया है जिससे आमजनों व ग्रामीणों द्वारा एसडीएम व विधायक का आभार माना गया है
गौरतलब है की सिविल अस्पताल मे बीते कुछ महीनो से पार्किंग स्टेण्ड का टेंडर अस्पताल प्रबंधन अधिकारियो द्वारा जिन लोगो को दिया गया था वे अस्पताल मे आने वाले आमजनों व गरीबजनों के साथ गुंडागर्दी अभद्र व्यवहार व मारपीट किये जाने की शिकायते सामने आ रही थी बीते कुछ दिनों पूर्व
अनिल उईके निवासी बारंगबाड़ी सिविल अस्पताल मे अपनी पत्नी की डिलीवरी की जांच कराने लेकर आया था स्टैंड ठेकेदार को किराया देने पर
रसीद मांगने पर स्टैंड ठेकेदार द्वारा अभद्रता कर गंदी-गंदी गालियां देने का आसपास खड़ी कुछ लोगों द्वारा इस घटना का वीडियो भी बनाया गया था जिसके बाद पीड़ित द्वारा
शिकायत थाना आमला में एवं बीएमओ को की गई थी उसके बाद भी अस्पताल प्रशासन द्वारा ठेकेदार के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की जिसका वीडियो सोशल मीडिया का जमकर वायरल हुआ इस तरह आमजनों ग्रामीणों के साथ स्टेण्ड ठेकेदार व कर्मचारियों द्वारा अभद्रता किये जाने के अनेको मामले होने पर क्षेत्रीय विधायक योगेश पंडागरे द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शैलेन्द्र बडोनिया को स्टेण्ड टेंडर निर्देश दिये गये थे जिसके बाद एसडीएम द्वारा सिविल अस्पताल के बीएमओ को तत्काल पार्किंग ठेका बंद करने के आदेश दिये गये ।
इनका कहना है
स्टेण्ड ठेकेदार व कर्मचारियों द्वारा क्षेत्रवासियो के साथ अस्पताल परिसर मे अभद्रता करने की शिकायते मिल रही थी जिसके कारण स्टेण्ड का ठेका बंद करने के निर्देश दिये गए।
योगेश पंडागरे विधायक आमला
बार बार लोगो व संघठनों की मिल रही शिकायतों के बाद स्टेण्ड ठेका 1 जून को बंद करने बीएमओ को निर्देशित किया गया लेकिन ठेका बंद नही किया गया जिसके बाद क्षेत्रीय विधायक के निर्देशों के बाद आमजनों के लिए ठेका बंद हुआ है
शैलेन्द्र बडोनिया
एसडीएम आमला