अधूरी पुलिया बनी ग्रामीणों की मुसीबत, बारिश से रास्ता दलदल में बदला — जनप्रतिनिधियों ने जताई नाराजगी
महू, अंबाचंदन/भगोरा। गांव भगोरा से अंबाचंदन को जोड़ने वाला एकमात्र मुख्य मार्ग इन दिनों ग्रामीणों के लिए सिरदर्द बना हुआ है। इस मार्ग पर निर्माणाधीन पुलिया अधूरी पड़ी हुई है, और वैकल्पिक रूप से बनाया गया कच्चा रास्ता हाल की बारिश के बाद कीचड़ में तब्दील हो गया है। शुक्रवार रात हुई बारिश के कारण पूरा रास्ता दलदल बन गया, जिससे शनिवार सुबह से आमजन और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। कई वाहन फंस गए और लोग घंटों तक जूझते रहे।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि PWD (लोक निर्माण विभाग) और निर्माण एजेंसी (ठेकेदार) की लापरवाही के चलते यह स्थिति बनी है। समय रहते कोई वैकल्पिक व पक्का डायवर्जन मार्ग नहीं बनाया गया, जिससे बारिश में रास्ता पूरी तरह बाधित हो गया है।
स्थिति की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हुकम सिंह अंजना एवं जनपद सदस्य अशोक आंजना ने स्थिति का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित ठेकेदार से तत्काल रास्ते पर मुरूम डलवाकर रास्ता दुरुस्त कराने की बात कही।
जनप्रतिनिधियों ने आरोप लगाया कि जब पुलिया गिर गई थी और नए निर्माण का कार्य शुरू किया गया था, तभी PWD और ठेकेदार को नाले में पाइप डालकर एक मजबूत डायवर्जन मार्ग बनाना चाहिए था। लेकिन लागत बचाने के लिए यह आवश्यक कार्य नहीं किया गया, जिसका नतीजा अब ग्रामीण भुगत रहे हैं।
उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही मार्ग को सुधारा नहीं गया और निर्माण कार्य में तेजी नहीं लाई गई, तो जनता के साथ मिलकर बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
ग्रामीणों की मांग है कि या तो निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा किया जाए या फिर नाले पर पाइप डालकर एक अस्थायी रपट बनाई जाए ताकि बारिश के दौरान आवागमन बाधित न हो।