विस्फोट से मवेशी का जबड़ा उड़ा, दूसरे जिंदा बम को किया निष्क्रिय

  • Share on :

शहडोल। शहडोल जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र के ग्राम टिहकी गाँव स्थित प्रजापपति मोहल्ला के वार्ड नंबर पांच मे उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब कचरे के ढेर के पास अचानक तेज विस्फोट हुआ। वहां मौजूद एक मवेशी के जबडे का चीथड़ा उड़ गया। घटना की जानकारी ब्योहारी थाना पुलिस को दी गई। कुछ ही देर में पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई।
पुलिस ने जब विस्फोट वाले इलाके की जांच पड़ताल शुरू की तो वहां एक अन्य जिंदा बम पड़ा मिला। आनन-फ़ानन मे लोगों को वहां से दूर कर आसपास का क्षेत्र खाली कराया गया। मुख्यालय शहडोल स्थित बम डिस्पोजल स्क्वॉड को सूचना दी गई। वहां से बीडीएस टीम आई और उसने जिंदा बम को निष्क्रिय किया। यह बम जंगली सूअर को मारने के उपयोग में लाया जाता है। अब पुलिस जांच कर रही है कि चुनाव से महज तीन दिन पहले आखिर वहां बम कैसे पहुंचा? लोगों के अनुसार शायद एक जिंदा बम को वहां चर रहे मवेशी ने निगल लिया था। इसके बाद वह उसके मुंह के अंदर ही फट गया। पुलिस तहकीकात मे जुटी है। थाना प्रभारी का कहना है कि मामले में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है जांच की जा रही है। जिंदा बम को निष्क्रिय करने में गयाप्रसाद के साथ-साथ रितेश ज्ञानी, नीरज उपाध्याय, ललित एक्का, राम बाबू की भूमिका महत्वपूर्ण रही।
साभार अमर उजाला

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper