प्रभारी मंत्री का पहली बार बड़वानी जिले में हुआ आगमन, भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया जिले में प्रवेश

  • Share on :

भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया पुष्पमाला से भव्य स्वागत
शिवकुमार राठौड़ ठिकरी
ठीकरी. बड़वानी जिले में पहली बार आगमन पर मध्यप्रदेश के कौशल विकास रोजगार विभाग के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री और  बड़वानी जिले के प्रभारी मंत्री  डॉक्टर गौतम टेटवाल के आगमन पर भाजपा के जिला अध्यक्ष अजय यादव खरगोन बड़वानी लोकसभा सांसद गजेंद्र सिंह पटेल ठीकरी के मंडल अध्यक्ष गजेंद्र पटेल ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ ठीकरी के पुराने बस स्टैंड पर स्थित बाबा भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर प्रभारी मंत्री गोतम टेटवाल का कार्यकर्ताओं के द्वारा पुष्पमाला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। वही पत्रकारों से चर्चा करते हुए मंत्री गोतम टेटवाल ने बताया की माँ रेवा ओर माँ अहिल्या की इस भूमि पर स्थित भगवान महावीर ने मुझे आमंत्रित किया है। वही बड़वानी जिले में जनजातीय समाज रहता है  जिसके साथ काम करने का अवसर मिला है। वही जो बड़वानी जिले की हम विधानसभा की तीन सीटे कुछ अंतर से हारे है। आने वाले समय मे हम बड़वानी जिले कि सभी सीटें जीतेंगे वही उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ओर विजय शाह द्वारा सेना को लेकर की गई टिप्पणी पर जवाब देते हुए कहा की उनके बयानों को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है। मामला अभी कोर्ट में है। हम कोर्ट का सम्मान करते है। जो निर्णय होगा वो हमें सर्वमान्य है।  
वही सांसद गजेंद्र पटेल ने कहा की ठीकरी को ठीकरा बनाने का काम कोंग्रेस ने किया है। जिसको दुरुस्त करने का काम भारतीय जनता पार्टी करेगी।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper