शादी समारोह में शामिल होने जा रहे मोटरसाइकिल सवार दंपति की मोटरसाइकिल का संतुलन बिगड़ने के कारण फिसली, पति-पत्नी और दोनों बच्चों को आई गंभीर चोट
मेहगांव थाना 108 इमरजेंसी एंबुलेंस 5938 के पायलेट मुरारी लाल गोस्वामी द्वारा पहुंचाया गया शीघ्र मेडिकल कॉलेज ग्वालियर
संवाददाता ऋषि गोस्वामी
भिंड/ मेहगांव । जानकारी के अनुसार घटना मंगलवार रात्रि 8:00 बजे की है जिसमें मेहगांव थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम गिगरखी की है, जहां ग्वालियर से मेहगांव के एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे मोटरसाइकिल सवार दंपति आरती पति राघवेंद्र पिता अशोक जोशी उम्र 35 निवासी मेहदौली गोरमी, हाल निवास ग्वालियर और उनके दो बच्चे पार्थ उम्र 10 साल, एवं पुत्री पीयूष उम्र 12 साल जिनकी मोटरसाइकिल रोड पर असंतुलित होकर फिसलने के कारण गंभीर चोट के शिकार हो गए सभी घायलों को तुरंत ग्रामीणों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गांव पहुंचाया गया प्राथमिक उपचार के बाद कलम पीयूष के सर में और हाथ पैर में गहरी चोटें थीं और पार्थ जिसके हाथों पर में चोटें और राघवेंद्र के सर और हाथ पैरों में भी काफी चोटें थीं इस कारण के सभी की गंभीर अवस्था को देखते हुए डॉक्टर ने तुरंत मेडिकल कॉलेज ग्वालियर के लिए मेहगांव थाना 108 इमरजेंसी एंबुलेंस 5938 की मदद से रेफर कर दिया, इस घटना में बच्चों के सिर और हाथ पैरों में काफी गंभीर चोटे आई, तथा बच्चों के पिता और माता के सर में और हाथ पैरों में भी काफी गंभीर चोट आई थी ,108 एमरजैंसी एम्बुलेंस के पायलट मुरारी लाल गोस्वामी और के सहयोगी ईएमटी संतोष ने तत्परता दिखाते हुए सभी घायलों को शीघ्र मेडिकल कॉलेज ग्वालियर पहुंचाकर भर्ती करवाया उनका इलाज चालू करवाया

