थाना पिछोर पुलिस द्वारा अपराध क्र. 291/25 में हत्या का प्रयास करने बाले आरोपी घनश्याम पाल को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया

  • Share on :

दैनिक रणजीत टाइम्स संवाददाता जगदीश पाल
दिनांक 17.05.25 को फरियादी प्रभान पाल पुत्र मूंगाराम पाल उम्र 25 साल निवासी ग्राम लभेडा ने रिपोर्ट की थी कि आरोपी सुरेन्द्र पाल एवं उसके पिता घनश्याम पाल निवासी ग्राम लभेडा द्वारा खेत के पास नाले से बजरी भरने की बात को लेकर फरियादी प्रभान पाल उसकी माँ कपूरी पाल पत्नि कृष्णा पाल एवं बहन मालती पाल की जान से मारने की नियत से फागडे से चोट पहुंचा कर मारपीट की गई जिसमें पीडिता कपूरी पाल के सिर में गम्भीर चोट आयी उक्त रिपोर्ट पर से आरोपीगणों के विरूद्ध अपराध क्र. 291/25 धारा 109,118(1),296,351(3),3(5) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था ।
पुलिस अधीक्षक  शिवपुरी  अमन सिंह राठौड़ एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  शिवपुरी  संजीव मुले के निर्देशन एवं  एसडीओपी  पिछोर  प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन में मुझ थाना प्रभारी पिछोर निरीक्षक जितेन्द्र सिंह मावई एवं थाने की गठित दो टीमों के द्वारा आरोपी सुरेन्द्र पाल पुत्र घनश्याम पाल उम्र 27 साल निवासी ग्राम लभेडा को कल दिनांक 17.05.25 को 20.35 बजे गिरफ्तार किया गया था जिसे दिनांक 18.05.25 को जेआर पर माननीय न्यायालय पेश किया गया जो उप जेल पिछोर में निरूद्ध है । प्रकरण का अन्य आरोपी घनश्याम पाल पुत्र बारेलाल पाल उम्र 58 साल निवासी ग्राम लभेडा को आज दिनांक 21.05.25 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पिछोर के समक्ष पेश किया गया माननीय न्यायालय द्वारा जेआर स्वीकृत किया एंव आरोपी को जेल दाखिल किया गया।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper