जिला शहरी विकास अभिकरण की समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न
दिलीप पाटीदार
धार। कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के निर्देशानुसार जिला शहरी विकास अभिकरण (DUDA) की विस्तृत समीक्षा बैठक आज कलेक्टर सभागार में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता एडीएम संजीव केशव पाण्डेय ने विभिन्न शहरी विकास योजनाओं, निर्माण कार्यों और प्रगतिरत परियोजनाओं की स्थिति पर विस्तार से चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
एडीएम संजीव केशव पाण्डेय ने विभागीय अधिकारियों से प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के अंतर्गत स्वीकृत एवं प्रस्तावित आवासों की प्रगति, निर्माण चरण, लाभार्थियों के फील्ड वेरिफिकेशन की स्थिति और भू-आवंटन से संबंधित कार्यों की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी लाभार्थियों का सत्यापन निर्धारित समय-सीमा के भीतर सुनिश्चित किया जाए तथा निर्माण कार्यों में गुणवत्ता और पारदर्शिता को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। बैठक में शहरी क्षेत्र की मूलभूत सुविधाओं से जुड़े विभिन्न कार्यों—जैसे सड़क निर्माण, नाली निर्माण, जल निकासी, सीसी रोड, सार्वजनिक स्थल विकास तथा अन्य बुनियादी ढाँचा निर्माण की भी समीक्षा की गई। एडीएम ने स्पष्ट कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं होगी और सभी विभाग समय पर प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
इसके अतिरिक्त उन्होंने नगर पालिका तथा संबंधित निर्माण एजेंसियों को निर्देशित किया कि लंबित कार्यों को जल्द पूर्ण किया जाए। सभी स्वीकृत परियोजनाओं का वित्तीय एवं भौतिक प्रगति परीक्षण नियमित रूप से किया जाए। जनहित से जुड़े विकास कार्यों में अनावश्यक देरी न हो। एडीएम ने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों तक समय पर पहुँचे, यह प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों से समन्वय बनाकर बेहतर परिणाम सुनिश्चित करने की बात कही। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 की समीक्षा, अमृत 2.0 योजना अंतर्गत स्वीकृत परियोजनाओं की अद्यतन जानकारी, जिला स्तरीय समीक्षा और निगरानी समिति की बैठक में प्रस्तुत किये जाने वाली तैयारियों के संबंध में जानकारी, अधोसंरचना/विकास चतुर्थ चरण से संबंधित निर्माण कार्यों की जानकारी, गीता भवन निर्माण से संबंधित जानकारी, स्वच्छ भारत मिशन की तैयारियों के संबंध में, म.प्र. पटटाधृति अधिनियम अन्तर्गत पटटों के सर्वेक्षण के संबंध में, पीएम स्वनिधि योजना के क्रियान्वयन एवं प्रगति के सबंध में जानकारी, नगरीय क्षेत्रों में नवीन अवैध कालोनियो के नियंत्रण के संबंध में, नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम के क्रियान्वयन के संबंध में,डाग बाईट/आवारा पशु के संबंध में, नगरीय यातायात सुधार के संबंध में,ई. डब्ल्यूएस भू-खण्डो का वैधानिक निस्तारण करने के संबंध में,नर्मदा परिक्रमा पथ पर निकाय द्वारा की गई कार्यवाही के संबंध में, मेट्रो पालिटीन प्लान के संबंध में, सीएम हेल्पलाइन के संबंध में चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए।
एडीएम श्री पांडेय ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी बदनावर एवं धामनोद को बैठक में अनुपस्थित रहने पर नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। बैठक में DUDA के अधिकारी, नगर निकाय प्रतिनिधि एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

