असली पुलिस के नकली थाना  की सच्चाई,  क्या रोहन जाटव को मिलेगा न्याय?

  • Share on :

30/10/2025 के आवेदन पर आज दिनांक तक नहीं हुई कार्यवाही
या प्रशासन के आल्हा अधिकारियों द्वारा दवा दी जाएगी रोहन जाटव के न्याय की उम्मीद
पत्रकार खुशबू श्रीवास्तव
इन्दौर के ग्रामीण क्षेत्र के खुड़ैल थाने का मामला  सामने आया है जहां पीड़ित रोहन जाटव ने बताया कि वह अपने अन्य दोस्तों के साथ पार्टी करने जा रहा था जहां उसने देव गुराडिया ब्रिच के पास देशी विदेशी मदिरा दुकान से 9 देशी क्वार्टर लिए थे जिसका पेमेंट भी उसके द्वारा आनलाइन क्या गया था लेकिन हुआ कुछ यूं की जैसे ही वह अपने पार्टी स्थल की और बड़ा वैसे ही कुछ दुर पर ही खुड़ैल थाना के दो पुलिसकर्मी द्वारा उसे रोका गया और चैकिंग कर उसे प्राइवेट थाने ले गए जहां शुरू हुआ डर का खेल उसे झूठे शराब कैस मैं बंद करने की धमकी देते हुए नकली रजिस्टर पर कार्रवाई करना शुरू किया उसके बाद उसे डन्डे पाइप से पिटाई की गई यह सब कर उसमें डर का खौफ होते ही फिर असल मुद्दे की हुई बात जिसके लिए खुला है यह नकली थाना रोहन की भाई को फोन करके बुलाया गया जहां कुछ लेन देन के बात रोहन जाटव को छोड़ दिया गया
 यह मुद्दा भारतीय मुद्रा रूपए जिसके कारण इस गरीब निर्दोष के साथ की गई थी ज्यादती उक्त मामले की शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों की गई तो वह से भी गोपनीयता भगं की गई आवेदक के आवेदन देने के कुछ वक्त बाद कार्यालय से आवेदनकर्ता का नाम, पता, नम्बर, सभी अनावेदक को पहुंचा दिया आवेदनकर्ता पर आवेदन वापस लेने का दबाव बनाने का खेल शुरू हो गया उसके घर पर के आसपास वह पुलिसकर्मी घुमने लगें जिनकी शिकायत उसने की थी उसे फोन करके शिकायत वापस लेने का दबाव भी बनाया जा रहा है हमारे संवाददाता द्वारा उक्त घटना स्थल का सर्वे किया तो कहीं चौंकाने वाली जानकारी सामने आई जैसे देव गुराडिया नाके पर पुलिस चौकी बनी हुई है उस पर पुलिस सहायता बोर्ड भी लगा है लेकिन उस पर हमेशा ताला लगा रहता है रहवासियों ने बताया यह चौंकी तो बंद ही रहतीं हैं सुंदर बनी चौकी को बंद कर खडंर भवन मै बीना बोर्ड लगाए चौकी बना कर लेन देन करने का कार्य हो रहा है।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper