युथ फॉर चेंज" जन जागरण यात्रा युवाओं को ड्रग्स के साथ सड़क सुरक्षा जागरुकता के लिए प्रेरित करेगी
सह संपादक अनिल चौधरी
मालवा टॉकीज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 14 दिसंबर को "युथ फॉर चेंज" कार्यक्रम के माध्यम से जन जागरण यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। एक सामाजिक जन जागरण पहल है, इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को ड्रग्स के खिलाफ़ शिक्षित, प्रेरित करना सशक्त करना है ताकि वे ड्रग्समुक्त और जिम्मेदार समाज के निर्माण अपनी सक्रिय भूमिका निभा सके ।
मालवा टॉकीज प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर आयोजक राजेंद्र राठौड़ ने बताया की "युथ फॉर चेंज" जन जागरण यात्रा का शुभारंभ मां अहिल्या की पावन नगरी इंदौर से किया जा रहा है इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री मोहन जी यादव, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह जी तोमर, बॉलीवुड की अदाकारा अदा शर्मा, (केरला स्टोरी) मध्य प्रदेश यूथ फॉर चेंज की ब्रांड एंबेसडर युवाओं से संवाद करेंगी, साथ ही इंडियन आइडल फेम पवनदीप राजन का लाइव कंसर्ट भी 14 दिसंबर को रहेगा।इवेंट को कोऑर्डिनेटर विवेक पांडे ने बताया कि इंदौर से अभियान की शुरुआत होकर प्रमुख संभाग ग्वालियर जबलपुर रीवा सागर उज्जैन से होते भोपाल में समापन के अवसर पर मध्य प्रदेश पुलिस के अधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा जिन लोगों ने सड़क सुरक्षा एवं ड्रग्स पर विशेष रूप से योगदान दिया है यूथ फॉर चेंज प्रदेश के 55 जिलों में वीडियो जन जागरण यात्रा के माध्यम से युवाओं को जागृत किया जाएगा नशे से दूर रहें और यातायात के नियमों का पालन करें। अवेयरनेस वैन- राज्य-भर में नागरिकों तक पहुँचने और जागरुकता फैला ने के लिए वीडियो रथ डिज़ाइन की गई "रो ड शो अवेयरनेस वैन" तैयार की गई है जो संपूर्ण प्रदेश में युवाओं को संदेश देगी जो ड्रग्समुक्त जीवनशैली और सड़क सुरक्षा का संदेश हर जिले, गाँव और शिक्षण संस्था तक पहुँचाएगी। वैन में अत्याधुनिक LED स्क्री न, साउंड सिस्टम, और ऑडियो-विजुअल प्रदर्शन की व्यवस्था है, जिसमें सड़कसुरक्षा, ड्रग्समुक्ति और प्रेरक संदेशों पर आधा रित फिल्में एवं वीडियो प्रदर्शित किए जाएँगे। वैन में सरकारी विभागों, समाजसेवी संगठनों और छात्रों की सहभागि ता से लघु संवाद सत्र आयोजि त किए जाएँगे। प्रमुख स्थान पर स्थानीय प्रशासन के सहयोग से "Say No to Drugs, Follow Traffic Rules" की शपथदिलाई जाएगी। यह पहल प्रदेश में व्यापक स्तर पर व्यवहारिक परिवर्तन, जन-सहभागिता, और नशा मुक्त एवं सुरक्षित जीवनशैली को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमि का निभाएगी ।

