ग्राम मगरखेड़ी में तीन दिन से बिजली गुल, ग्रामीण पानी को तरसे – जनजीवन अस्त-व्यस्त
उमस और गर्मी से हो रहे परेशान
कुवो सहित हैंडपंप से पानी लाने को मजबूर
कसरावद। मंगलवार शाम को आए तेज आंधी-तूफान ने क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था को पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया है। इसका सबसे अधिक असर ग्राम मगरखेड़ी में देखने को मिल रहा है, जहां बीते तीन दिनों से विद्युत आपूर्ति पूरी तरह ठप पड़ी है। बिजली नहीं होने के चलते गांव की पेयजल व्यवस्था भी बाधित हो गई है और ग्रामीण पानी के लिए भटकने को मजबूर हैं।बिजली की अनुपस्थिति में गांव की नल-जल योजना ठप्प पड़ी है।पूर्व में टंकी में पानी भरने की कोशिश की गई थी, लेकिन टंकी में रिसाव होने के कारण उसे बंद कर दिया गया और पानी वितरण के लिए सीधे मोटर पंपों पर निर्भरता बनी हुई है। अब जब बिजली ही नहीं है, तो मोटर पंप भी ठप हो चुके हैं, जिससे गांव में पेयजल संकट गहराता जा रहा है।सिर्फ पानी ही नहीं, विद्युत संकट ने ग्रामीणों के दैनिक जीवन को भी कठिन बना दिया है। गांव की आटा चक्की बंद होने से लोगों को दूसरे गांवों — जैसे ठीकरी व खलघाट जाकर आटा पिसवाना पड़ रहा है। इसके साथ ही मोबाइल डिस्चार्ज होने से ग्रामीणों को संचार में भी परेशानी हो रही है और वे अपने फोन चार्ज कराने के लिए दूसरे गांवों का रुख कर रहे हैं।वही आंधी तूफान के साथ पानी गिरने से गर्मी उमस लगातार बनी हुई जिससे बच्चो से लेकर बुजुर्गो तक की हालत खराब हो रही है।गर्मी के इन दिनों में पूरी व्यवस्था लाचार नजर आ रही है।वही अभी तो ग्रामीण कुएं सहित हैंडपंप से पानी लाने को मजबूर हो रहे हैं। ग्रामीणों ने संबंधित विभाग से जल्द से जल्द विद्युत आपूर्ति बहाल करने की मांग की है, ताकि जनजीवन सामान्य हो सके और पानी व अन्य मूलभूत आवश्यकताओं से राहत मिल सके।वही सबंधित अधिकारी का कहना है की कार्य प्रगति पर है जल्द से जल्द बिजली व्यवस्था को दुरस्त करवाया जा रहा है।