प्राथमिक स्वस्थ केंद्रों एवं स्वास्थ्य केंद्र पर बहुत बड़ी त्राहिमाम आने वाली *550 टेलीमेडिसिन लैब टेक्नीशियन का भविस्य भगवान् भरोसे

  • Share on :

 4 साल बीजेपी सरकार की टेलीमेडिसिन योजना मे दिया योगदान, अब कर रहे दर किनार 

 दैनिक रणजीत टाइम्स संवाददाता जगदीश पाल

भोपाल। म प्र सरकार के द्वारा कोविड के समय मे टेलीमेडिसिन योजना 2021 मे चालू की गयी थी जिससे हर गाँव मे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों मे टेलीमेडिसिन योजना चालू की गयी  और लैब टेक्नीशियन पदस्त किये गए थे जिसके माध्यम से स्पेशलिस्ट डॉक्टर विडीओ के माध्यम से देखकर गाँव के पुरूष,महिलाओ,बच्चों की गंभीर समस्याओ का उपचार प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र पर आसानी से विडीओ के माध्यम से किया जाता था और  ग्राम के लोगों को काफि फायदा होता ,उन्हे दुर दराज नही जाना पड़ता था , इस वजह से म प्र सरकार को लोक सभा चुनाव मे काफि फायदा हुआ ,
 25जनवरी को टेली मेडिसिन योजना बंद हो रही 
आपको बता दे की  ग्राम के लोगों को टेली मेडिसिन योजना के आने से दूर दराज नही जाना पड़ता था और उन्हे ग्राम लेवल पर अच्छी स्वास्थ सेवा उपलब्ध होतीं थी जिससे उन्हे काफि फायदा होता था, मगर अब यह योजना बंद होने की कगार पर है जिससे लोगों को काफि परेशानी का सामना करना पढ़ सकता , 
 लैब टेक्नीशियन का रोजगार छीन रही सरकार 
 जब सरकार को अपना फायदा दिखा तो रोज़गार दे कर भविस्य सवारा, जिससे चुनाव मे काफि फायदा हुआ मगर अब उन्ही लैब टेक्नीशियन का रोजगार छीन रही सरकार जिससे 550 घर का चूल्हा जलता था, अगर यह योजना बंद होती है तो युवाओ के भविस्य के साथ खिलवाड़ होगा। 

अगर म प्र सरकार यह योजना अचानक से बंद करती है तो प्राथमिक  तौर पर अस्पताल मे भगदढ़ का माहोल उत्पन्न होगा और गरीब जनता की समस्या जो गाँव लेवल पर सही होती थी उसे उन्हे जिला स्तर पर जाना पड़ेगा जिसका खामियाजा सरकार को अगले चुनाव मे भुगतना पढ़ सकता है।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper