धार खरगोन दो जिलो की सीमा क्षेत्र में नर्मदा नदी पर बने पुलो पर फिर बड़े हादसा की संभावना

  • Share on :

मंगलवार शाम को संजय सेतु पुल से कन्टेनर नर्मदा नदी में गिरा था ड्राइवर की हुई थी मौत 
शिवकुमार राठौड़ कसरावद 
कसरावद। धार खरगोन दो जिलो की सीमा क्षेत्र में नर्मदा नदी पर तिन पुल बने हुए हैं सबसे पुराने पुल से तो प्रशासन ने कुछ वर्ष पहले ही अवागमन पुर्ण रुप से बंद कर दिया है इसके बाद बात की जाए संजय सेतु पुल की तो इस पुल का निर्माण हुए यह  करीब 40 वर्ष से अधीक हो गया है आज की स्थिति में इस पुल की हालत काफी खस्ता हो गई है रेलिंगे भी अपनी दुर्दशा पर आशु बहा रही है कालमो में भी कुछ दिनों पहले मरम्मत कार्य किया गया था काफी जर्जर हालत में होने के बाद भी भारी भरकम वाहन इसी संजय सेतु पुल से गुजरते हैं जिसका लाखो रुपए टोल वसुला जाता है पुर्व में भी महाराष्ट्र डिपो की यात्री बस इसी संजय सेतु पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नर्मदा नदी में जा गिरी थी जिसमें करीब 12 यात्रीयो की दर्दनाक मौत हो गई थी मृतक परिवारों को मध्यप्रदेश सरकार एवं महाराष्ट्र सरकार ने लाखो रुपए की अर्थीक सहायता देकर इती श्री कर ली थी लेकिन हादसा किस कारण हुआ था उस गंभीर समस्या पर कुछ दिनों तक तो खलटाका पुलिस ने  ध्यान दिया था लेकिन फिर हालात मन मर्जी जैसे हो गए हैं मंगलवार शाम को करीब 5.30बजे के आसपास धामनोद थाना क्षेत्र में खलघाट संजय सेतु पुल से कार से भरा एक तेज रफ्तार कन्टेनर रेलिंग तोडता हुआ नर्मदा नदी में जा गिरा था जिसमें ड्राइवर की मौत हो गई थी जिस स्थान से रेलिंग तोड कर कन्टेनर गिरा था उस क्षतिग्रस्त स्थान के दोनो साइड हाईवे वालो ने संकेतक एवं बेरीकेट्स लगा दिए हैं जिसके कारण यातायात प्रभावित हो रहा है जाम की स्थिति निर्मित हो रही है लग रहे जाम के कारण यात्री बसे रांग साइड से धार जिले से खरगोन जिले में प्रवेश कर रही है भगवान न करे की रांग साइड से गुजरने के दौरान कोई बड़ा हादसा हो लेकिन दर्दनाक हादसे की संभावना होने की संभावना है न तो धामनोद पुलिस इस ओर ध्यान दे रही है न ही खलटाका पुलिस इस गंभीर समस्या पर ध्यान दे रही है आगे देखना यह है कि समाचार प्रकाशन के बाद दोनों जिलों की प्रशासन क्या पहल करती है
क्या कहते हैं जिम्मेदार
1. संजय सेतु पुल कन्टेनर गिरने के कारण क्षतिग्रस्त हो गया है जिस पर बेरीकेट्स लगाए जा रहे हैं इस कारण एन एच आई वालो ने वाहन डायवर्ट कर दिए हैं संकेतक लगाने के लिए मैंने सेधवा टोल टैक्स पर मण्लोई से बात की है जल्द संकेतक लगाने का बोला है 
पदम सिंह भाटी यातायात चौकी प्रभारी खलघाट
2.एन एच आई के मोखीक आदेश पर हमने संजय सेतु पुल से दबाव कम करने के लिए रोड डायवर्ट किया है कब तक रहेगा अभी कुछ नही बता सकते 
ईश्वर सिंह मण्डलोई टोल टैक्स सेंधवा
3.यात्री बसे धार जिले से खरगोन जिले में आ रही है आप धामनोद पुलिस से बात करो इस बारे में हम कुछ भी नहीं बता सकते 
अजय दुबे चौकी प्रभारी खलटाका

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper