भय बिन प्रित नहीं - हाटपिपल्या तहसील के पालखा में चार दिन चल रहा धरना एस डी एम की मध्यस्थता के बाद समाप्त

  • Share on :

रंजीत टाइम्स की खबर का असर
हाटपीपल्या से संजय प्रेम जोशी की रिपोर्ट
हाटपिपल्या। चार दिन चल रही धरना हाटपीपल्या तहसील कार्यालय में बैठक के बाद स्थगित सात दिन मेघा कम्पनी खेत सुधार कर देगी एवं दोनो फसलों का मुवावज का निर्धारण कर किसानों देगा इसके बाद कम्पनी के वाहनों को छोड़ धरना स्थगित किया। 
यह रहे बैठक में मोजूद रहे 
एसडीएम आनंद मालवीया
तहसीलदार संगीता गोलियां
नायब तहसीलदार हर्षा वर्मा 
मेगा कंपनी की तरफ से जीएम अपूर्वा मजूमदार
एजीएम संजय यादव 
भारतीय किसान संघ प्रतिनिधि मंडल में जिलाध्यक्ष हुकुम पटेल, जिला प्रचार प्रसार राकेश जाट तहसील अध्यक्ष रामनारायण यादव हरीश मंडलोई  राकेश जाट ,ओम मंडलोई ,महेश पाटीदार ,सागर पाटीदार उपस्थित थे।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper