द्वारका एक्सप्रेसवे के दिल्ली सेक्शन और uer-ii का pm मोदी करेंगे उद्घाटन
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को दिल्ली में दो महत्वपूर्...
इंदौर। टिकरिया बादशाह रोड सुरेंद्रनगर जिला नीलकंठ महादेव मंदिर में आज चोरों ने धावा बोला और मंदिर की रात में दान पेटी चोरी करके ले गए दान पेटी में श्रावण मास के अंतर्गत आने वाले भक्तों के दान के रकम रखी हुई थी जो गरीब 15 से 20000 रुपए की थी मंदिर के पुजारी पंडित अशोक तिवारी महाराज ने बताया कि मंदिर में हुई दान पेटी चोरी की लिखित में शिकायत थाना बाणगंगा में की जाएगी। नंद बाग स्थित नई नवेली शराब की दुकान के कारण यहां पर आज सामाजिक तत्वों का डेरा जमा रहता है और किसी भी दिन यहां पर कोई आपरी घटना घटित हो सकती है। मंदिर के पुजारी पंडित अशोक तिवारी का कहना है कि यहां पर रात्रकालीन पुलिस ग्रस्त की जावे।
© राजनीति 24 न्यूज़ . सर्वाधिकार सुरक्षित । वेबसाइट सहज इन्फोटेक द्वारा डिज़ाइन की गई