छत्तीसगढ़ के इस जिले ने रचा इतिहास, केंद्र से मिला 10 करोड़ रुपए का इनाम
लोकेशन : नारायणपुर
डॉक्टर पुनीत सोनकर
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिला नारायणपुर ने इतिहास रच दिया है। जिले में हुए विकासशील परिवर्तन के चलते अब इनाम की घोषणा हुई है। नीति आयोग ने कृषि, ग्रामीण अर्थव्यवस्था और समग्र विकास में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए नारायणपुर को 10 करोड़ रुपए का पुरस्कार दिया है। इस पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा, यह अत्यंत हर्ष और गर्व का विषय है कि नारायणपुर के लोगों की मेहनत और हमारी सरकार की प्रतिबद्धता ने जिले को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है।
जिले के लोगों की मेहनत का सम्मान
सीएम ने आगे कहा कि नीति आयोग द्वारा कृषि, ग्रामीण अर्थव्यवस्था और समग्र विकास में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए नारायणपुर को 10 करोड़ रुपये का पुरस्कार दिया गया है। यह जिले के लोगों की मेहनत का सम्मान है साथ ही सरकार की जनहितैषी नीतियों की सफलता का प्रमाण भी है। खेती को उन्नत बनाने, नए रोजगार अवसर सृजित करने और बुनियादी सुविधाओं के विस्तार के हमारे प्रयास जारी रहेंगे। यह पुरस्कार हमें और तेजी से विकास के लिए प्रेरित करेगा। छत्तीसगढ़ का हर जिला प्रगति करे, हर नागरिक सशक्त बने, यही हमारी सरकार का संकल्प है।टिकाऊ कृषि पद्धतियों, बेहतर आजीविका के अवसरों और उन्नत बुनियादी ढाँचे के विकास पर ज़ोर देते हुए, जिला समावेशी विकास को बढ़ावा दे रहा है। लक्षित विकास पहल नए आर्थिक अवसर पैदा कर रही हैं, स्थानीय क्षमताओं को मज़बूत कर रही हैं और विभिन्न क्षेत्रों में दीर्घकालिक प्रगति को बढ़ावा दे रही हैं।
इन योजनाओं के जरिए मिल रहा है लाभ
यह पुरस्कार नारायणपुर को अभिनव हस्तक्षेपों को बढ़ाने, ग्रामीण अर्थव्यवस्थाओं को मज़बूत करने और अपने नागरिकों के लिए जीवन की गुणवत्ता बढ़ाने में सक्षम बनाएगा। समावेशी शासन और समुदाय-संचालित समाधानों के प्रति जिले की प्रतिबद्धता व्यापक और सतत विकास के लिए नए मानक स्थापित कर रही है। नीति आयोग नारायणपुर के परिवर्तनकारी विकास के प्रति समर्पण और विभिन्न क्षेत्रों में प्रभावशाली बदलाव लाने के उसके प्रयासों का समर्थन करके प्रसन्न है, जो पूरे भारत के जिलों के लिए प्रेरणा का काम करेगा।