खंडवा में ट्रैक्टर-ट्रॉली पर निकले हजारों किसान, सभी फसलों का खरीदी मूल्य बढ़ाने की मांग

  • Share on :

खंडवा। खंडवा में संयुक्त कृषक संगठन के आह्वान पर जिले के किसानों ने बुधवार को खंडवा जिला मुख्यालय पर एक बड़ा ट्रैक्टर मार्च निकालकर सरकार के खिलाफ हल्ला बोला। किसानों ने सभी फसलों के दाम बढ़ाने और सोयाबीन की एमएसपी 6 हजार रुपए प्रति क्विंटल तय करते हुए खरीदी करने की मांग की। इसके अलावा किसानों ने सैटेलाइट सर्वे की जगह मैनुअल सर्वे कराने और किसानों का कर्जा भी माफ करने की मांग की।
इस ट्रैक्टर मार्च में खंडवा के लगभग 5 हजार से अधिक किसान करीब 500 से ज्यादा ट्रैक्टर-ट्रॉलियों और मोटरसाइकिलों पर 5 किमी तक रैली निकालकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। उन्होंने खरीफ की फसलें आने से पहले सोयाबीन, कपास व मक्का की उपज के सही दाम मिले इसको लेकर कलेक्टोरेट के बाहर प्रदर्शन कर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। किसानों ने सरकार से उचित दाम पर ही सोयाबीन, मक्का, कपास सहित अन्य उपजों को खरीदने की मांग की।
साभार लाइव हिन्दुस्तान

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper