सिंगापुर टाउनशिप में रेलवे अंडरब्रिज पर ट्रैफिक जाम से हजारों रहवासी परेशान

  • Share on :

स्थायी समाधान के लिए मंत्री ने रेलवे अधिकारियों को दिए निर्देश
इंदौर। सिंगापुर टाउनशिप स्थित रेलवे अंडरब्रिज पर रोजाना लगने वाले ट्रैफिक जाम से हजारों रहवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस अंडरब्रिज से सिंगापुर टाउनशिप के अलावा आसपास की दर्जनों कॉलोनियों के लोग रोजाना आवागमन करते हैं। लेकिन अंडरब्रिज की संकरी सड़क और बढ़ते वाहन दबाव के चलते यहां रोजाना घंटों तक जाम की स्थिति बनी रहती है।
इस गंभीर समस्या को लेकर हाल ही में ग्राम पंचायत ढाबली की सरपंच अंतिमबाला यादव ने क्षेत्रीय विधायक और प्रदेश सरकार के मंत्री तुलसी सिलावट को पत्र लिखकर अवगत कराया था। सरपंच द्वारा उठाए गए इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए मंत्री सिलावट ने रेलवे रतलाम मंडल के डीआरएम को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
रेलवे अधिकारियों ने आश्वस्त किया है कि आगामी 15 दिनों में समस्या का स्थायी समाधान किया जाएगा। इसके तहत मौजूदा अंडरब्रिज के पास ही एक और नया बोगदा (अंडरपास) बनाया जाएगा, जिससे यातायात का दबाव कम होगा और जाम की स्थिति से राहत मिलेगी।
मंत्री तुलसी सिलावट ने स्पष्ट किया है कि यदि तय समय सीमा में समाधान नहीं हुआ, तो वे स्वयं रेलवे मंत्री से मुलाकात कर इस समस्या का स्थायी हल सुनिश्चित करवाएंगे।
उल्लेखनीय है कि मांगलिया क्षेत्र में ओवरब्रिज का निर्माण कार्य जारी है, जिसके चलते सिंगापुर टाउनशिप की ओर वाहनों का दबाव काफी बढ़ गया है। निर्माण एजेंसी ने वैकल्पिक व्यवस्था के तहत भारी वाहनों को ग्राम खांकरोड़ होते हुए डकाचा मार्ग से निकालने के निर्देश दिए हैं, लेकिन यह भी ट्रैफिक को संभालने में नाकाफी साबित हो रहा है।
स्थानीय रहवासी उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द ही इस दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे, जिससे उन्हें रोजमर्रा की आवाजाही में राहत मिल सके।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper