दोगावां पुल से निकल रहे तीन हाईवा सहित बलकर वाहन ग्रामीणों की मदद से पकड़े
ग्रामीणों ने पुलिस को दी सूचना, पुलिस ने की कारवाई
शिवकुमार राठौड़
कसरावद. कसरावद तहसील के ग्राम दोगावा पुलिया जो कसरावद से सनावद को जोड़ती है उसे पुलिया को क्षतिग्रस्त होने के कारण कलेक्टर द्वारा वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित किया है इसके आदेश को पालन नहीं करते हुए वाहन निकाले जा रहे हैं दोगावा की पुलिया क्षतिग्रस्त है कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है कलेक्टर के आदेश के बावजूद भी बलकर एवं हाईवा वाहन निकलते हैं जिससे पुलिया कभी भी टूट सकती है और बड़ा हादसा हो सकता है जिला कलेक्टर के आदेश का परिपालन नहीं करने के बावजूद भारी वाहन निकल रहे थे देर रात होने पर भारी वाहन निकलते हैं जिसको लेकर ग्रामीणों एवं जिला अध्यक्ष प्रतिनिधि बंटी तवर द्वारा वाहनों को रोककर पुलिस थाना कसरावद पर सूचना दी गई।
पुलिस द्वारा वाहनों को पुलिस थाने पर लाकर खड़ा किया गया एवं थाना प्रभारी राजेंद्र बर्मन के आदेश पर पुलिस द्वारा विभिन्न धाराओं पर कार्रवाई की गई।