ग्राम खलबुजुर्ग स्थित नर्मदा नदी में नहाने के दौरान तीन युवक डूबे दो को बचाया एक की मौत
पुलिस मामले की जांच में जुटी
शिवकुमार राठौड़
कसरावद.बलकवाड़ा थाना की खलटाका पुलिस चौकी क्षेत्र के नर्मदा किनारे ग्राम खलबुजुर्ग स्थित शुक्रवार दोपहर एक बजे के करीब नर्मदा नदी में नहाने के दौरान तेज पानी के बहाव में संतुलन बिगड़ने से डूबने से एक युवक की मौत हो गई।बताया जा रहा की तीन युवक नहा रहे थे।
जिसमे से दो युवक गोतम पटेल निवासी सियारामपुरा और विशाल पटेल ग्राम पिपलझोपा को बचा लिया गया था।जिसमे तीसरे युवक की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई।डूबने वाला युवक ग्राम काटकुर का निवासी है जिसका नाम अंकित पिता कमल पटेल है।उम्र 23 वर्ष थी। यहां मन्नत के क्रायक्रम में शामिल होने आया था और नहाने के दौरान यह घटना हो गई।मन्नत के कार्यक्रम में घटना के पूर्व मां नर्मदा को चुनरी भी ओढ़ाई गई थी।जिसके बाद यह घटना घटित हो गई गोताखोर की मदद से दो युवकों को बचा लिया गया था तो वही एक की डूबने से मौत हो गई। वही सूचना मिलते ही खलटाका पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गोताखोरों की मदद से युवक के शव को नर्मदा नदी से बाहर निकाला गया। वही युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए कसरावद पहुंचाया पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सोपा गया तो वही पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया गया है।