नव वर्ष पर श्री कैलाश मानसरोवर मुक्ति महासंकल्प लिया
बागली निप्र _भारत तिब्बत समन्वय संघ मालवा प्रांत महिला विभाग की प्रांत उपाध्यक्ष श्रीमती शोभा गोस्वामी ने हिंदू नव वर्ष के पावन अवसर पर क्षेत्र के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल जटाशंकर मंदिर प्रांगण में भारत तिब्बत समन्वय संघ द्वारा चलाए जा रहे महा संकल्प _ हे भोले बाबा आपके मूल स्थान श्री कैलाश मानसरोवर को दुष्ट चीन के चुंगल से मुक्त कराये, मुक्त कराये ,मुक्त कराये एवं तिब्बत को आजादी दिलाईये का महासंकल्प दिलाया जिसमें संगठन की श्रीमति निर्मला कारपेंटर श्रीमती मंजू राजावत श्रीमती मंजू यादव का विशेष सहयोग रहा। प्रांत महामंत्री निर्माण सोलंकी ,महासंकल्प पत्र अभियान के प्रांत संयोजक मनोज जोशी, क्षेत्र संयोजक संजय जोशी, विधि प्रकोष्ठ के प्रांत संयोजक प्रवीण चौधरी जिला संयोजक आनंद सिंह ठाकुर बागली ब्लॉक के संयोजक मुकेश गोस्वामी सुनील योगी आदि ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया।