दर्दनाक हादसा :  रेल पटरी के पास घूम रहीं 17 गायों की साबरमती एक्सप्रेस की चपेट में आने से मौत, दो घायल

  • Share on :

शाजापुर। शाजापुर जिला मुख्यालय के नजदीक स्थित ग्राम दिल्लौद के पास बुधवार को दर्दनाक हादसा सामने आया है। जहां, रेल पटरी के पास घूम रहीं 17 गायों की ट्रैन की चपेट में आने से मौत हो गई। इनमें तीन गाय गर्भवती थी। वहीं, दो गाय घायल हो गईं। जिनका उपचार किया जा रहा है। मृत गायों को नगर पालिका की टीम द्वारा जमीन में दफनाया गया। गायों की दर्दनाक मौत से ग्राम दिल्लौद के ग्रामीण गमगीन हैं।
जानकारी के मुताबिक रेल गाड़ी क्रमांक 09525, हापा-नाहरलागुन एक्सप्रेस ट्रेन बुधवार की शाम 4 से 5 बजे के लगभा शाजापुर रेलवे स्टेशन से पहले ग्राम लोंदिया के समीप से गुजर रही थी। इस दौरान ट्रैक पर गायों का एक झुंड आ गया, चालक जब तक ट्रेन को कंट्रोल करता करीब 19 गाय उसकी चपेट में आ गईं। इससे 17 की मौत हो गई, जबकि दो घायल हैं। 
शाजापुर रेलवे स्टेशन मास्टर आरसी मीणा के अनुसार मवेशियों के ट्रेन की चपेट में आने के बाद ट्रेन लगभग 40 मिनट मौके पर खड़ी रही। जांच के बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया।
साभार अमर उजाला

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper