गोटेगांव में 105 सिविल डिफेंस वॉलेंटियर को दिया गया प्रशिक्षण

  • Share on :

गोटेगांव नगर के स्थानीय जनपद पंचायत कार्यालय के सभागार में नरसिंहपुर जिला प्रशासन आपदा के निर्देशानुसार डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होमगार्ड एवं एसडीआरएफ की टीम द्वारा जनपद पंचायत गोटेगांव में 105 सिविल डिफेंस वॉलेंटियर को आपदा संबंधी प्रशिक्षण दिया गया और उन्हें जानकारी दी गई। वॉलेंटियर को नागरिक सुरक्षा व नागरिक सुरक्षा की 12 सेवाएं, उनके कार्य, आग व आग के प्रकार, अग्निशमन यंत्र व उसके चलाने का तरीका, सीपीआर, इमरजेंसी व लिफ्टिंग मूविंग, प्राथमिक उपचार व पट्टी बांधना, स्प्लिंट का उपयोग, विक्टिम को स्टेबलाइजेड करना और आपदा उपकरणों की जानकारी दी गई यह प्रशिक्षण डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होमगार्ड टीआर चौहान के मार्गदर्शन में प्लाटून कमांडर वीरेंद्र सूर्यवंशी,सुन्दर ऊईकार एवं एसडीआरएफ की टीम द्वारा दिया गया।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper